महाराष्ट्र चुनाव प्रचार के दौरान एक्टर गोविंदा की बिगड़ी तबीयत, लौटे मुंबई | उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ आज बोकारो में रैली करेंगे | श्रीलंका के राष्ट्रपति ने आज आकस्मिक संसदीय चुनाव का आह्वान किया है | दिल्ली में मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव आज पार्षदों की बैठक के दौरान होंगे | महाराष्ट्र चुनावः पीएम मोदी आज मुंबई शिवाजी पार्क, दादर और खारघर में करेंगे रैली को संबोधित

फिल्मी कार्नर

News by Pratiksha   31 Jul, 2023 02:17 AM

 Fardeen Khan And Natasha Madhvani Divorce:बॉलीवुड स्टार फरदीन खान काफी समय से फिल्मी दुनिया से दूर है। फरदीन खान का एक समय पर जलवा था, लेकिन कुछ समय बाद वो फिल्मी दुनिया से गायब से हो गए। जिसके बाद फरदीन खान चर्चा से भी बाहर हो गए थे। लेकिन इसी बीच फरदीन खान फिर चर्चा में आ गए हैं। लेकिन इस बार जो खबर सामने आ रही है, उसने सबको हैरान कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फरदीन खान और उनकी पत्नी नताशा माधवानी ने अब अलग होने के फैसला ले लिया है। इस खबर ने आते ही बी-टाउन में हलचल मचा दी है। तो चलिए जानते है पूरा मामला क्या है।

नताशा माधवानी-फरदीन खान होंगे अलग!
बॉलीवुड से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही हैं। 'ई-टाइम्स' की रिपोर्ट के मुताबिक नताशा माधवानी और फरदीन खान ने अब अलग होने का फैसला कर लिया है। रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया कि नताशा माधवानी और फरदीन खान पीछले कुछ समय से अलग-अलग रहे थे। जहां फरदीन खान मुंबई में अपनी मां के साथ रह रहे है, तो वहीं नताशा माधवानी इन दिनों लंदन में हैं। अलग-अलग रहने के बाद अब नताशा माधवानी और फरदीन खान ने शादी के 18 साल बाद इस रिश्ते को तोड़ने का फैसला भी कर लिया है। नताशा माधवानी और फरदीन खान की खबर के सामने आने के बाद फैंस हैरान हो गए हैं। लेकिन जानकारी के लिए बता दें कि नताशा माधवानी और फरदीन खान ने इसको लेकर अभी तक इसको लेकर कोई रिएक्शन नहीं दिया है। जिसके चलते इस खबर की अधिकारिक पुष्टि नहीं की जा सकती है।

कौन है नताशा माधवानी?
फरदीन खान की पत्नी नताशा माधवानी बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस मुमताज की बेटी हैं। नताशा माधवानी और फरदीन खान ने साल 2005 में शादी की थी। इस शादी से नताशा माधवानी और फरदीन खान दो बच्चे हैं एक बेटी और एक बेटा। नताशा माधवानी और फरदीन खान को लेकर आपकी क्या राय है, कमेंट कर के हमें जरूर बताएं।

236 views      0 Likes      0 Dislikes      0 Comments