Share this link via
Or copy link
Esha Deol once again targeted for her lips: बॉलीवुड स्टार ईशा देओल हाल ही में अपनी कथित लिप सर्जरी को लेकर सुर्खियों में हैं। अदाकारा ईशा देओल तलाक के बाद अपनी निजी जिंदगी में व्यस्त हैं। मगर हाल ही में ईशा देओल की लेटेस्ट तस्वीरों और वीडियोज ने लोगों को चौंका दिया। जिसके बाद अदाकारा के बदले लुक को लेकर खूब बातें बनीं। अदाकारा ईशा देओल सामने आईं लेटेस्ट वीडियोज और फोटोज में अपने फूले हुए होठों को लेकर बुरी तरह ट्रोल हो गईं। जिसके बाद उनकी लिप सर्जरी को लेकर कयास लगने लगे हैं। अब हाल ही में अदाकारा ईशा देओल फिल्म निर्देशक संजय लीला भंसाली की अपकमिंग वेब सीरीज 'हीरामंडी' के प्रीमियर में पहुंची थीं। जहां एक बार फिर उनके बदले लुक ने लोगों का ध्यान खींचा। सामने आईं तस्वीरों में अदाकारा एक बार फिर ब्रॉड लिप्स को लेकर ट्रोल्स के हत्थे चढ़ गईं।
क्या है पूरा मामला
अदाकारा ईशा देओल के फूले हुए होठों के लुक को देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, 'सर्जरीज करवाकर अच्छे खासे फेस को क्यों बिगाड़ लेते हो तुम सेलिब्रेटिज।' तो वहीं, एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, 'इतनी ज्यादा प्लास्टिक सर्जरी। उनकी मां जवान बने रहने के लिए करती हैं तो ठीक है। लेकिन ईशा बिल्कुल अलग लग रही हैं। बल्कि वो उम्र से ज्यादा बड़ी लगने लगी हैं। कम से कम इस तस्वीर में तो। पता नहीं बुरी सर्जरी है या फिर बुरा मेकअप या फिर बुरी फोटो।' ईशा देओल की ये तस्वीरें एंटरटेनमेंट न्यूज की दुनिया में आते ही चर्चा में आ गई। यहां देखें तस्वीर।
हाल ही में हुआ है ईशा देओल का तलाक
बता दें कि हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की बेटी ईशा देओल ने अपने चाइल्डहुड फ्रेंड भरत तख्तानी से शादी रचाई थी। मगर शादी के 12 साल बाद ईशा देओल और भरत तख्तानी ने एक दूसरे से अलग होने का फैसला कर लिया है। हैरानी की बात ये है कि ये दोनों स्टार कपल 2 प्यारी बेटियों के पैरेंट्स हैं। दोनों हैप्पी मैरिड लाइफ जीते दिखते थे। मगर अचानक इनकी शादी में तनाव क्यों आया। इसकी जानकारी सामने नहीं आ सकी है।