Share this link via
Or copy link
Baharaich Violence: यूपी के बहराइच में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान राम गोपाल मिश्रा की गोली मारकर हत्या करने के आरोपी सरफराज खान और तालिब का पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने नेपाल बॉर्डर पर एनकाउंटर में दोनों को गोली मारी है। फिलहाल दोनों की हालत गंभीर है। उन्हें इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।
वहीं, सरफराज और तालिब के एनकाउंटर पर राम गोपाल के पिता ने खुशी जताई है। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि हम सीएम योगी आदित्यनाथ की कार्रवाई से संतुष्ट हैं। हम उनका धन्यवाद करते हैं। मैं जीवन भर योगी जी का आभारी रहूंगा।
बता दें कि रविवार शाम को बहराइच जिले के हरदी थाने के रेहुआ मंसूर गांव में मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन के लिए भीड़ जुटी थी। इस दौरान मुस्लिमों ने भीड़ पर पथराव किया। इतना ही नहीं, उन्होंने फायरिंग भी की। इसमें रेहुआ मंसूर गांव के 22 वर्षीय राम गोपाल मिश्रा को गोली लग गई, जिससे उसकी मौत हो गई। एक अन्य व्यक्ति बुरी तरह घायल है। राम गोपाल की शादी को अभी 4 महीने ही हुए थे। परिवार का आरोप है कि मुस्लिम भीड़ ने उसे घसीटकर बाहर निकाला और फिर गोली मार दी।