Share this link via
Or copy link
Elvish Yadav Gets Death Threats: 'बिग बॉस ओटीटी 2' विनर एल्विश यादव (Elvish Yadav) का कंट्रोवर्सी से गहरा नाता है। आए दिन एल्विश यादव किसी न किसी विवाद में फंस जाते हैं। अब एक बार फिर से यूट्यूबर को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल एल्विश यादव को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। दरअसल एल्विश यादव ने 'ऑल आईज ऑन राफा' का समर्थन करने वाले लोगों के विरोध में अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर 'ऑल आईज ऑन पीओके' का पोस्ट साझा किया था। जिसको लेकर एल्विश यादव को सोशल मीडिया पर डेथ थ्रेट्स मिल रही हैं।
क्या है पूरा मामला
एल्विश यादव (Elvish Yadav) ने अपने पोस्ट में लिखा था, "मैं किसी भी धर्म के लोगों की हत्या की निंदा करता हूं लेकिन फिर भी मेरी आंखें पीओके की तरफ हैं।" हालांकि एल्विश यादव के इस पोस्ट को देखकर जहां कुछ लोग यूट्यूबर का समर्थन कर रहे हैं तो वहीं कुछ लोगों को उनके पोस्ट से मिर्ची लग गई है। केवल इतना ही नहीं कई लोग सोशल मीडिया पर एल्विश यादव को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, "तुझे क्या लगता है कि तू राफा की जगह पीओके लिखेगा तो कूल लगेगा।" तो वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, "कुर्बानी आ रही है।" एल्विश यादव ने धमकी के पोस्ट को साझा करते हुए लिखा, "अभी से डेथ थ्रेट्स मिलने लगी हैं मतलब कुछ तो बात है तो मिर्ची लग गई इनको।"