महाराष्ट्र चुनाव प्रचार के दौरान एक्टर गोविंदा की बिगड़ी तबीयत, लौटे मुंबई | उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ आज बोकारो में रैली करेंगे | श्रीलंका के राष्ट्रपति ने आज आकस्मिक संसदीय चुनाव का आह्वान किया है | दिल्ली में मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव आज पार्षदों की बैठक के दौरान होंगे | महाराष्ट्र चुनावः पीएम मोदी आज मुंबई शिवाजी पार्क, दादर और खारघर में करेंगे रैली को संबोधित

चुनाव

News by Neha   15 Apr, 2024 23:21 PM

Loksabha elections 2024: भारतीय चुनाव आयोग (ईसीआई) ने सोमवार को घोषणा की कि वह लोकसभा चुनाव के इतिहास में "प्रलोभन की अब तक की सबसे बड़ी बरामदगी" दर्ज करने की राह पर है।पहले चरण का मतदान शुरू होने से पहले ही, प्रवर्तन एजेंसियों ने पहले ही ₹4,650 करोड़ की रिकॉर्ड जब्ती कर ली थी, जो कि "2019 में पूरे लोकसभा चुनाव के दौरान जब्त की गई ₹3,475 करोड़ की तुलना में बहुत वृद्धि है," 

 

चुनावों में ड्रग्स भी हों रहे इस्तेमाल 

 “महत्वपूर्ण बात यह है कि 45% बरामदगी ड्रग्स और नशीले पदार्थों की है, जिन पर आयोग का विशेष ध्यान है। एजेंसियों की ओर से एकीकृत निरोध कार्रवाई, सक्रिय नागरिक भागीदारी से जब्ती संभव हुई है, ”मतदान निकाय ने कहा।

117 views      0 Likes      0 Dislikes      0 Comments