Share this link via
Or copy link
Globegust,ग्लोबगस्ट,TV Update,टीवी अपडेट : एकता कपूर ने क्योंकि सास भी कभी बहू थी के 23 साल पूरे होने पर अपने करियर की जर्नी को लोगों के साथ साझा किया है। पैन इंडिया फिल्म वृषभ के अनाउंसमेंट से पहले उन्होंने कई लोगों को शुक्रिया कहा है।जब सच हुई पंडित जनार्दन की भविष्यवाणी, एकता कपूर ने अब बताई जिंदगी बदलने वाली कहानी
एकता कपूर के लिए आज बड़ा दिन है। मोहनलाल की पैन इंडिया फिल्म के साथ एकता कपूर की डील हुई है। 3 जुलाई को इसका अनाउंसमेंट है। उनका पॉप्युलर सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी इसी डेट को ऑन एयर हुआ था। आज गुरु पूर्णिमा भी है। इस मौके पर एकता ने बीते दिनों को याद किया है। साथ ही सभी साथ देने वालों का आभार जताया है। उन्होंने लिखा है कि कैसे उनके ज्योतिषी ने कहा था कि एकता एक ऐसा सीरियल बनाएंगी जिसकी पॉप्युलैरिटी रामायण और महाभारत की तरह होगी।
पंडित ने की थी भविष्यवाणी
एकता कपूर पैन इंडिया फिल्म वृषभ के लिए मोहनलाल से हाथ मिला चुकी हैं। फिल्म तगड़े बजट में बन रही है। उन्होंने सोमवार को एक पोस्ट किया है, साल 1994 को मैं अपनी दोस्त शबीना के घर पर बैठी थी, पंडित जनार्दन मुझे देखते हैं और कहते हैं कि मेरी अपनी कंपनी होगी। मैं उन्हें बताती हूं कि अगस्त में शुरू करने का सोच रही हूं। वह बोलते हैं, सब ठीक होगा लेकिन 25वें साल तक इंतजार करो। तब तुम ऐसा शो बनाओगी कि लोग इसे वैसे देखेंगे जैसे दूरदर्शन पर रामायण और महाभारत देखते थे।
फाड़ दिया स्मृति का कॉन्ट्रैक्ट
मैं बोली, मुझे नहीं लगता कि मैं मायथोलॉजिकल शो इतना अच्छा बना सकती हूं, देखते हैं। साल 2000 हम पांच बनाने के बाद 6 साल बीत गए और मैंने समीर सर से ड्रामा देने के लिए कहा। मेरे साउथ इंडियन ड्रामा अच्छे चल रहे हैं और हिंदी चैनल को इन्हें देखना चाहिए। वह बोले, ठीक है। उसी साल मार्च 2000 में मैंने एक अहम रोल के लिए नई लड़की कास्ट की। उसको टेप में देखने के बाद मैंने उसका कॉन्ट्रैक्ट फाड़ दिया ताकि मैं उसे मार्च में लीड रोल में कास्ट कर सकूं। यह उसका (स्मृति ईरानी का) बर्थडे भी था।
बेटे को देखकर सोच रही हूं...
साल 2023, जुलाई, गुरु पूर्णिमा को मैं अपने बेटे की ओर देखकर सोच रही हूं, खेलने वाले बैठके देखेंगे। नए खिलाड़ी खेल ये देखेंगे। रिश्तों का रंग बदला। नातों का ढंग बदला, आईना फिर भी वही। यह कभी इतना सच नहीं लगा था क्योंकि 2 घंटे में मैं अपनी पैन इंडिया फिल्म अनाउंस करने जा रही हूं। यह वक्त सबको धन्यवाद और हैपी गुरुपूर्णिमा कहने का है। जीवन और दर्शकों से सीखा। क्योंकि सास भी कभी बहू थी को हैपी 23 साल।