प्रधानमंत्री मोदी आज गुजरात जाएंगे, अहमदाबाद में करेंगे रोड शो | नेतान्याहू की हूती शासन को चेतावनी, इजरायल पर हमले की चुकानी पड़ेगी कीमत | अमेरिका के लिए इंडिया पोस्ट की डाक सेवाएं आज से अस्थायी रूप से बंद

राष्ट्रीय

News by Neha   27 Mar, 2025 00:00 AM

Eknath Shinde: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने विधान परिषद में विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जनता ने तय कर लिया है कि कौन ‘गद्दार’ है और कौन ‘खुद्दार’। शिंदे का यह बयान शिवसेना (उद्धव गुट) पर सीधा हमला माना जा रहा है। उन्होंने कहा कि आईने में देखकर कोई अपनी विरासत तय नहीं कर सकता। शिंदे ने यह भी कहा कि चाहे जितनी भी कोशिश कर ली जाए, बदनाम करने की मुहिम चलाई जाए, इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा। उनका यह बयान उस समय आया जब स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा का मामला चर्चा में है।

अभिव्यक्ति की आजादी पर बोले शिंदे

शिंदे ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि जो लोग आज अभिव्यक्ति की आजादी की बात कर रहे हैं, उन्होंने ही महाविकास आघाड़ी सरकार के दौरान कई लोगों की आवाज दबाई थी। उन्होंने एक कविता पढ़ते हुए कहा –

"तुम लाख कोशिशें कर लो हमें गिराने की,

हम ना कभी बिखरेंगे,

उलटा दुगनी रफ्तार से निखरेंगे।"

'दुश्मनी मोल लेने से पहले अपना कद बढ़ाओ'

डिप्टी सीएम ने कहा कि सत्य को परेशान किया जा सकता है, लेकिन पराजित नहीं। उन्होंने विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा कि यदि हमें हराना है तो पहले खुद को मजबूत बनाओ। समान स्तर पर प्रतिस्पर्धा ही मजेदार होती है। उन्होंने आगे कहा, "आप हमें गद्दार कहते रहिए, लेकिन जनता ने फैसला कर लिया है।"

'कुछ पाखंडी आगे बढ़ रहे हैं'

शिंदे ने कहा कि कुछ लोग पाखंड का सहारा लेकर आगे बढ़ रहे हैं और कुछ लोग उनका समर्थन कर रहे हैं। उन्होंने विपक्ष को नसीहत देते हुए कहा कि जब आप किसी पर उंगली उठाते हैं तो चार उंगलियां आपकी तरफ भी होती हैं। शिंदे के इस बयान से साफ है कि महाराष्ट्र की राजनीति में बयानबाजी और आरोप-प्रत्यारोप का दौर अभी जारी रहेगा।

 

131 views      0 Likes      0 Dislikes      0 Comments