Share this link via
Or copy link
Egg Crisis in America: अमेरिका के पेंसिल्वेनिया में चोरी का एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां चोरों ने नकदी या कीमती जेवरात के बजाय अंडों पर हाथ साफ कर दिया। दक्षिण-मध्य पेंसिल्वेनिया के फ्रैंकलिन काउंटी में चोरों ने एक किराना दुकानदार के गोदाम से 1 लाख से ज्यादा अंडे चुरा लिए। इन अंडों की कुल कीमत 40 हजार डॉलर (करीब 35 लाख रुपये) बताई जा रही है।
बर्ड फ्लू के बीच बढ़ी अंडों की चोरी
हाल ही में अमेरिका में बर्ड फ्लू के कारण अंडों की आपूर्ति पर असर पड़ा है। रिपोर्ट के मुताबिक, अंडों की यह चोरी एक ऑर्गेनिक फार्म से हुई, जहां से महंगे जैविक अंडे सप्लाई किए जाते थे। पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।
अंडों की कीमत में 36.8% की बढ़ोतरी
अमेरिका में अंडों की कीमत तेजी से बढ़ रही है। कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स के अनुसार, पिछले साल की तुलना में अंडों की कीमत 36.8% बढ़ी है। अमेरिकी कृषि विभाग (USDA) के मुताबिक, इस साल खाद्य पदार्थों की कुल कीमतों में 2.2% वृद्धि की उम्मीद है, जबकि अंडों की कीमतों में 20% तक उछाल आ सकता है।
बर्ड फ्लू का बढ़ता खतरा
न्यूज एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, बर्ड फ्लू के कारण लाखों पक्षियों को मारा गया, जिससे अंडों की सप्लाई प्रभावित हुई है। अमेरिकी कृषि विभाग (USDA) की एक रिपोर्ट के अनुसार, कई स्थानों पर एक ही बार में लाखों पक्षियों को खत्म किया जा रहा है ताकि संक्रमण को रोका जा सके।
फिलहाल, पेंसिल्वेनिया पुलिस इस हाई-प्रोफाइल अंडा चोरी की घटना की जांच में जुटी हुई है।