प्रधानमंत्री मोदी आज गुजरात जाएंगे, अहमदाबाद में करेंगे रोड शो | नेतान्याहू की हूती शासन को चेतावनी, इजरायल पर हमले की चुकानी पड़ेगी कीमत | अमेरिका के लिए इंडिया पोस्ट की डाक सेवाएं आज से अस्थायी रूप से बंद

राष्ट्रीय

News by Shubham   01 Feb, 2024 22:58 PM

मुंबई- कोविड 19 के वक्त मुंबई में कथित खिचडी घोटाला काफी सुर्खियों में रहा हैं. इस मामले में कई नेताओं की ईडीद्वारा पूछताछ की गई. ईसही कथित खिचडी घोटाले से जुडे मामले में शिवसेना उद्धव गुट के सांसद संजय राऊत के  संजय राऊत के भाई और विधायक संदिप राऊत को ED ने नोटिस भेजा हैं. अधिकारियों ने बताया कि संदीप राउत को अगले सप्ताह केंद्रीय एजेंसी के मुंबई कार्यालय में पेश होने के लिए कहा गया है. मनी लॉन्ड्रिंग निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत उनका बयान दर्ज किया जाएगा.

338 views      3 Likes      0 Dislikes      0 Comments