महाराष्ट्र चुनाव प्रचार के दौरान एक्टर गोविंदा की बिगड़ी तबीयत, लौटे मुंबई | उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ आज बोकारो में रैली करेंगे | श्रीलंका के राष्ट्रपति ने आज आकस्मिक संसदीय चुनाव का आह्वान किया है | दिल्ली में मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव आज पार्षदों की बैठक के दौरान होंगे | महाराष्ट्र चुनावः पीएम मोदी आज मुंबई शिवाजी पार्क, दादर और खारघर में करेंगे रैली को संबोधित

फिल्मी कार्नर

News by Pratiksha   18 Apr, 2024 23:06 PM

ED action on Raj Kundra: बॉलीवुड स्टार शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा एक बार फिर मुसीबत में पड़ गए हैं। पोर्नोग्राफी केस के बाद अब राज कुंद्रा पर बिटकॉइन इंवेस्टमेंट फ्रॉड का आरोप लगा है। जिसके बाद भारतीय प्रवर्तन निदेशालय यानी इंफॉर्समेंट डायरेक्टोरेट (ईडी) ने राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी की करीब 98 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त कर ली है। इस मामले में समाचार एजेंसी एएनआई के एक ट्वीट से जानकारी मिली है। एक्स प्लेटफॉर्म (पहले ट्विटर) पर एक पोस्ट शेयर कर समाचार एजेंसी ने बताया है कि राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी की मुंबई और पुणे स्थित करीब 98 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त कर ली गई है। 

एंटरटेनमेंट न्यूज की दुनिया में सामने आई इस खबर ने इंडस्ट्री को हिलाकर रख दिया है। ईडी की ओर से समाचार एंजेसी को बताते हुए कहा गया, 'ईडी मुंबई ने रिपू सदन कुंद्रा उर्फ राज कुंद्रा की 97.7 करोड़ रुपये की चल और अचल संपत्ति पीएमएलए एक्ट 2002 के अंतर्गत जब्त कर ली है। जब्त की गई प्रॉपर्टी में जुहू स्थित एक रेजीडेंशियल फ्लैट है जो इस वक्त शिल्पा शेट्टी के नाम पर है। साथ ही एक रेजिडेंशियल बंगला है जो पुणे में हैं। और राज कुंद्रा के नाम इक्विटी शेयर हैं। जो जब्त किए गए हैं।' राज कुंद्रा पर ईडी का ये एक्शन उनके ऊपर बिटकॉइन में निवेश के जरिए निवेशकों से पैसे की धोखाधड़ी के मामले में किया गया है।

आखिर क्या है मामला?
मीडिया रिपोर्ट्सी मानें तो ईडी का ये एक्शन महाराष्ट्र और दिल्ली पुलिस की ओर से लिया गया। जब वन वेरिएबल टेक प्राइवेट लिमिटेड और दिवंगत आरोपी अमित भारद्वाज, विवेक भारद्वाज, सिम्पी भारद्वाज और महेंद्र भारद्वाज सहित कई और सदस्यों के खिलाफ मुंबई और दिल्ली पुलिस ने जांच शुरू की थी। इन पर आरोप था कि उन्होंने बिटकॉइन के जरिए उन्होंने प्रति महीने आम लोगों से 10 प्रतिशत के रिटर्न का लालच देकर एक बड़ी धनराशि इक्ट्ठा की थी। ये धनराशी साल 2017 में जमा की गई थी। जिसकी कुल रकम 6600 करोड़ रुपये है। इसके बाद प्रमोटर्स ने निवेशकों को धोखा दिया और गलत तरीके से बिटकॉइन में निवेश की गई राशि को छुपाया गया।

 

358 views      58 Likes      15 Dislikes      0 Comments