Share this link via
Or copy link
Bangladesh Protest: कोलकाता में जूनियर डॉक्टर के साथ हुए रेप-मर्डर केस का असर न सिर्फ भारत में बल्कि पड़ोसी देश बांग्लादेश में भी देखने को मिल रहा है। बता दें कि राजधानी ढाका में डॉक्टर के रेप केस पर आवाज उठाए जा रहे हैं और बढ़ते मामलों पर रोक लगाने की मांग उठाई जा रही है। भारत के कई अस्पतालों में विरोध प्रदर्शन चल रहे हैं, साथ ही बांग्लादेश के नागरिक भी इस विरोध का समर्थन कर रहे हैं। ढाका विश्वविद्यालय के छात्रों ने नारे लगाते हुए कहा, उठो नारी, अपने हक के लिए लड़ाई करो।
मानव विज्ञान विभाग की छात्रा आन्या फहमीन ने कहा, "महिलाओं के साथ बलात्कार जैसी घटनाएं पूरी दुनिया में होती हैं। हम दोषियों को सजा दिलाने के लिए आरजी कर मेडिकल कॉलेज में हो रहे प्रदर्शन का समर्थन करते हैं। हम यह भी मांग करते हैं कि बांग्लादेश में सोहगी जहां टोनू बलात्कार-हत्या मामले की सार्वजनिक सुनवाई हो। देश में महिलाओं के लिए सुरक्षित माहौल बनाना सरकार का कर्तव्य है।"
जहांगीरनगर विश्वविद्यालय की छात्रा लमिशा जहां ने कहा कि बलात्कार के कई मामलों में दोषियों के नाम छिपाए जाते हैं, जबकि पीड़िता का नाम खुलकर सामने आता है। कई बार सरकार मामलों को दबाने की कोशिश भी करती है। हमें महिलाओं के खिलाफ हर तरह के अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाने की जरूरत है।
सवाल ये उठता है कि क्या आवाज उठाने, विरोध प्रदर्शन करने से, आरोपियों को सजा देने से क्या ये भयावह मामले शांत हो जाएंगे? इस सवाल के जवाब का इंतजार पूरा देश कर रहा है। लेकिन क्या ये इंतजार कभी खत्म होने का नाम लेगा?