प्रधानमंत्री मोदी आज गुजरात जाएंगे, अहमदाबाद में करेंगे रोड शो | नेतान्याहू की हूती शासन को चेतावनी, इजरायल पर हमले की चुकानी पड़ेगी कीमत | अमेरिका के लिए इंडिया पोस्ट की डाक सेवाएं आज से अस्थायी रूप से बंद

विदेश

News by Shubham   25 Aug, 2025 03:12 AM

रूस ने रविवार को यूक्रेन पर आरोप लगाया कि उसने पश्चिमी रूस के कर्स्क क्षेत्र में स्थित एक परमाणु बिजली संयंत्र पर ड्रोन हमला किया, जिससे वहां आग लग गई। यह हमला उस वक्त हुआ जब यूक्रेन अपनी स्वतंत्रता की 34वीं वर्षगांठ मना रहा था।

रूसी अधिकारियों के अनुसार, कई ऊर्जा और बिजली से जुड़ी सुविधाएं रातभर हमलों का निशाना बनीं। न्यूक्लियर प्लांट में लगी आग पर जल्द काबू पा लिया गया और कोई घायल नहीं हुआ। हालांकि, एक ट्रांसफार्मर को नुकसान पहुंचा, लेकिन रेडिएशन का स्तर सामान्य बताया गया।

संयुक्त राष्ट्र की परमाणु निगरानी संस्था (IAEA) ने इस घटना पर कहा कि उन्हें मीडिया रिपोर्ट से जानकारी मिली है, लेकिन अभी स्वतंत्र पुष्टि नहीं हुई है। IAEA प्रमुख राफाएल ग्रॉसी ने कहा कि “हर न्यूक्लियर प्लांट की हर समय सुरक्षा होनी चाहिए। यूक्रेन ने इस हमले पर कोई टिप्पणी नहीं की है।

इसी रात रूस के लेनिनग्राद क्षेत्र के उस्त-लुगा बंदरगाह पर भी आग लगी, जो एक बड़ा ईंधन निर्यात केंद्र है। स्थानीय गवर्नर ने बताया कि करीब 10 यूक्रेनी ड्रोन मार गिराए गए, जिनके मलबे से आग लगी। रूसी रक्षा मंत्रालय का दावा है कि उन्होंने रविवार रात 95 यूक्रेनी ड्रोन को मार गिराया। उधर, यूक्रेनी वायुसेना ने कहा कि रूस ने 72 ड्रोन, डिकॉय और एक क्रूज मिसाइल दागी, जिनमें से 48 को नष्ट कर दिया गया या जाम कर दिया गया।

स्वतंत्रता दिवस पर एक और युद्धकालीन संदेश
इस दौरान, यूक्रेन ने 1991 में सोवियत संघ से आज़ादी की 34वीं वर्षगांठ मनाई। राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की ने कीव के स्वतंत्रता चौक से वीडियो संदेश में कहा, “हम एक ऐसा यूक्रेन बना रहे हैं जो खुद को सुरक्षित और शांतिपूर्ण बनाए रखने में सक्षम हो। उन्होंने कहा कि हमारा भविष्य सिर्फ हमारे हाथ में है,” और साथ ही हाल में अलास्का में हुए अमेरिका-रूस शिखर सम्मेलन की ओर इशारा किया, जिससे यूक्रेन के हितों को लेकर आशंका बनी हुई थी।

जेलेंस्की ने यह भी कहा, “दुनिया अब यूक्रेन को एक समान स्तर पर देखती और सम्मान देती है। इस अवसर पर अमेरिका के विशेष दूत कीथ केलीग भी कीव पहुंचे, जिन्हें ज़ेलेंस्की ने यूक्रेनी ‘ऑर्डर ऑफ मेरिट’ सम्मान से नवाज़ा। कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी भी रविवार को कीव पहुंचे। ज़ेलेंस्की के प्रमुख सलाहकार एंड्री यरमक ने कहा, “इस खास दिन पर हमें अपने दोस्तों का साथ महसूस करना बहुत ज़रूरी है, और कनाडा हमेशा हमारे साथ खड़ा रहा है।”

सैन्य मदद और शांति की दुआएं
ज़ेलेंस्की के साथ साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में कनाडाई प्रधानमंत्री ने यूक्रेन को 2 अरब कनाडाई डॉलर (लगभग 1.5 अरब अमेरिकी डॉलर) की नई सैन्य सहायता देने की घोषणा की। इसमें हथियार और अन्य सैन्य ज़रूरतें शामिल हैं। ज़ेलेंस्की ने कहा कि कनाडा के सैनिकों को यूक्रेन में एक “रिएश्योरेंस फोर्स” के रूप में तैनात करने पर चर्चा हो रही है।

नॉर्वे ने भी यूक्रेन को 7 अरब क्रोनर (करीब 695 मिलियन अमेरिकी डॉलर) की एयर डिफेंस मदद देने की बात कही है। नॉर्वे और जर्मनी मिलकर दो पैट्रियट मिसाइल सिस्टम भी देंगे। वहीं, पोप लियो चौदहवें ने रविवार को यूक्रेन की स्वतंत्रता दिवस पर विशेष प्रार्थना की और दुनिया से यूक्रेन के लिए शांति की अपील की। उन्होंने कहा, “हम सभी यूक्रेन के लिए शांति की दुआ करते हैं  उनके शहीद देश के लिए।”

33 views      4 Likes      0 Dislikes      0 Comments