वक्फ संशोधन बिल के विरोध में JDU के प्रदेश महासचिव ने दिया इस्तीफा, पार्टी से भी नाता तोड़ा | इजरायल ने गाजा के दो स्कूलों पर बरसाए बम, 33 लोगों की मौत | अमेरिकी डॉलर की बड़ी गिरावट, यूरो-येन के मुकाबले छह महीने के निचले स्तर पर | वक्फ संशोधन बिल राज्यसभा में भी पास, पक्ष में पड़े 128 वोट

विदेश

News by Shalu   16 Sep, 2024 19:09 PM

Donald Trump: 4 दिन बाद एक बार फिर अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हमला करने की कोशिश की गई। बता दें कि कुछ दिन पहले पेंसिलवेनिया में चुनावी रैली के दौरान ट्रंप के कान के पास से गोली निकलकर गई। हालांकि इस हमले में वो किसी भी रूप से घायल नहीं हुए क्योंकि संदिग्ध को सिक्योरिटी ने घेर लिया था। मामला फ्लोरिडा का है जहां वो गोल्फ क्लब खेल रहे थे। आइए इस खबर में हम आपको बताते हैं पूरी जानकारी।   

डोनाल्ड ट्रंप पर हमले की कोशिश 

ट्रंप और हमलावर के बीच करीब 300 से 500 मीटर की दूरी थी। एजेंट ने संदिग्ध को देखते ही उस पर गोली चला दी, जिसके बाद वह अपनी काली एसयूवी में भाग गया। इस दौरान वहां मौजूद एक प्रत्यक्षदर्शी ने संदिग्ध की कार की तस्वीर ले ली। उसमें मिली नंबर प्लेट के आधार पर सीक्रेट सर्विस ने कार का पीछा किया और गोल्फ कोर्स से 60 किलोमीटर दूर हाईवे पर संदिग्ध को पकड़ लिया। AK-47 के साथ संदिग्ध आरोपी को गिरफ्तार किया जा चुका है। 

बाल-बाल बची जान 

इसी साल 13 जुलाई को अमेरिकी राज्य पेंसिलवेनिया के बटलर शहर में चुनावी रैली के दौरान ट्रंप पर फायरिंग की गई थी, जिसमें एक गोली उनके कान को छूते हुए निकल गई थी। ठीक 64 दिन बाद ट्रंप की सुरक्षा पर अधिक ध्यान दिया जा रहा है। बता दें कि अमेरिका के राष्ट्रपति उम्मीदवार के पद के लिए ट्रंप का चेहरा रिपब्लिकन पार्टी ने आगे किया है। 

135 views      1 Likes      0 Dislikes      0 Comments