महाराष्ट्र चुनाव प्रचार के दौरान एक्टर गोविंदा की बिगड़ी तबीयत, लौटे मुंबई | उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ आज बोकारो में रैली करेंगे | श्रीलंका के राष्ट्रपति ने आज आकस्मिक संसदीय चुनाव का आह्वान किया है | दिल्ली में मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव आज पार्षदों की बैठक के दौरान होंगे | महाराष्ट्र चुनावः पीएम मोदी आज मुंबई शिवाजी पार्क, दादर और खारघर में करेंगे रैली को संबोधित

विदेश

News by Neha   06 Nov, 2024 13:28 PM

Donald Trump Victory: रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बन गए हैं. बहुमत मिलने के बाद डोनाल्ड ट्रंप को बधाइयां मिलनी शुरू हो गई हैं. 277 सीटों पर आगे चल रहे डोनाल्ड ट्रंप बड़ी जीत हासिल करने के बाद अपने समर्थकों के पास पहुंचे. उन्होंने अमेरिकियों का शुक्रिया अदा किया और कहा कि हम अपने देश को फिर से महान बनाएंगे.

 

समर्थकों को संबोधित करते हुए ट्रंप ने कहा कि मैंने आज से पहले ऐसा नजारा पहले कभी नहीं देखा. यह इतिहास का सबसे बड़ा राजनीतिक पल है. हम अमेरिका की सभी समस्याओं को दूर करेंगे और अपनी सीमा को मजबूत करेंगे. जनता ने मजबूत जनादेश दिया है. अमेरिका के अगले चार साल सुनहरे होने वाले हैं. स्विंग स्टेट्स के वोटरों ने भी हमारा साथ दिया.

 

गौरव पाने से चूंक गईं कमला

 

मालूम हो कि कमला हैरिस अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव लड़ने वाली पहली महिला हैं. ट्रंप तीसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं. चुनाव जीतने के बाद ट्रंप 4 साल बाद व्हाइट हाउस लौटेंगे. दूसरी ओर, यदि कमला जीत जातीं तो वह अमेरिका की पहली महिला राष्ट्रपति बन जातीं।

62 views      1 Likes      0 Dislikes      0 Comments