Share this link via
Or copy link
हर साल की तरह इस साल भी कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार धूमधाम से मनाया जाएगा। जिसमें भगवान श्री कृष्ण के जन्म के दिवस को खुशी के साथ मनाते हुए उनसे मनोकामना मांगी जाएगी। इस दिन रात के 12:00 बजे कृष्ण भगवान की पूजा की जाती है और व्रत को खोला जाता है। वही इस बार जन्माष्टमी का व्रत 26 अगस्त को रखा जाएगा। कहा जाता है की जन्माष्टमी का व्रत रखने से भगवान श्री कृष्णा व्यक्ति की मनोकामना को पूरी करते हैं।
मान्यता के अनुसार बताएं तो संतान प्राप्ति के लिए यदि विधि पूर्वक जन्माष्टमी के व्रत को रखा जाए। तो कहा जाता है की संतान बिल्कुल भगवान श्री कृष्ण की तरह मनमोहन होती है। वही ज्योतिष शास्त्र के अनुसार व्रत के साथ कुछ उपाय करने से भी आपकी कई परेशानियां दूर हो सकती हैं और आपके जीवन में सुख समृद्धि और धन का लाभ हो सकता है।
यदि आपके घर में भी पैसे से जुड़ी परेशानी बनी रहती है। तो इस बात पर ध्यान देना आपके लिए जरूरी है। अगर आप मेहनत करने के बाद भी पैसों की तंगी झेल रहे हैं। ये फिर आपके हाथ में पैसे नहीं टिकते तो जन्माष्टमी की रात 12:00 बजे श्री कृष्ण का जन्म होते ही आपको यह उपाय करना है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार रात के 12:00 बजें केसर मिला दूध भगवान श्री कृष्ण को चढ़ाते हुए उनका अभिषेक करें। कहा जाता है इससे घर में सुख समृद्धि और धन की कमी नहीं होती।
अगर आपके घर में भी लड़ाई झगड़ा बहुत ज्यादा होते हैं। तो शांति बनाए रखने के लिए जन्माष्टमी के शाम को घर में तुलसी के पौधे के पास एक घी का दीपक जलाएं और "ओम नमो भगवते वासुदेवाय" का जाप करें। इसे 21 बार परिक्रमा करते हुए जपना जिससे सुख शांति घर में बनी रहती है।
हर व्यक्ति चाहता है कि उसके घर में कभी पैसे की कमी ना हो ऐसे में आप भी अपनी कमाई को दुगना जोगुना करना चाहते हैं। तो जन्माष्टमी के दिन सुबह स्नान आदि करके राधा कृष्ण के मंदिर जाए और भगवान श्री कृष्ण को पीले फूल अर्पित करें या फिर उन्हें पीले फूलों की माला चढ़ाएं। कहा जाता है इससे धन लाभ के योग बनते हैं और आर्थिक समस्या दूर हो जाती है। इसके साथ ही जन्माष्टमी के दिन में किसी मंदिर में पीले रंग के कपड़े, फल, अनाज आदि का दान करना शुभ माना जाता है।