Share this link via
Or copy link
Disha Patani Mumbai Airport look:दिशा पाटनी आजकल दो ही तरह के लुक्स में नजर आती हैं, या तो वो एकदम हॉट होता है या फिर हद से ज्यादा सिंपल/प्लेन कपड़ों वाला। हालांकि, इस बार का उनका जो लुक एयरपोर्ट पर नजर आया और चश्मे के बिना उनका फ्लॉलेस स्किन वाला फेस दिखा, तो लगा जैसे कोई 16 साल की प्यारी सी लड़की गुलाबी पर्स टांगकर ट्रैवल के लिए निकली हो
ये आराम का मामला है
दिशा ने इस बार ट्रैवल करने के लिए जो कपड़े पहने थे, वो ऐथलीजर की कैटिगरी में फिट किए जाते हैं। ये ऐसे क्लोद्स होते हैं, जो स्टाइलिश लुक देने के साथ ही आपको इतना आरामदायक महसूस करवाते हैं कि पूरी जर्नी आपको कम से कम अपने कपड़ों के कारण असहजता महसूस नहीं होती है।
क्रॉप टॉप पहन फ्लॉन्ट किया टोन्ड पेट
अदाकारा ने अपरवेअर में वाइट कलर का स्लीवलेस टॉप पहना था। इस स्ट्रेचेबल फैब्रिक मिक्स्ड टॉप में जूल नेकलाइन थी, तो वहीं इसकी लेंथ शॉर्ट थी। इस वजह से दिशा का टोन्ड मिड्रिफ साफ फ्लॉन्ट हो रहा था। दिशा की ये चॉइस स्टाइल के साथ ही फिटनेस गोल्स देती सी लगी।
ढीला पजामा और कूल शूज
टाइट फिटिंग के टॉप के साथ दिशा पाटनी ने ढीला पजामा पहना था। ब्लैक कलर के इस बॉटम्स में साइड में वाइट स्ट्राइप्स थीं, तो वहीं वेस्ट पर ड्रॉ-स्ट्रिंग्स दी गई थीं। दिशा ने फुटवेअर में स्पोर्ट्स शूज चुने थे, जो काफी कूल लग रहे थे। ओवरऑल कलर चॉइस की बात करें तो, दिशा का कॉम्बिनेशन ब्लैक एंड वाइट का ही रहा
गुलाबी पर्स और काला चश्मा
इस हसीन बाला ने अपने लुक में कलर एड करने के लिए हल्के गुलाबी रंग का स्लिंग बैग कैरी किया था। ये टेक्सचर्ड लेदर से बना नजर आ रहा था। वहीं अदाकारा ने चेहरे को मेकअप फ्री रखते हुए आंखों पर काला चश्मा लगाया था। उन्होंने अपने वेवी बालों को मिडिल पार्ट कर मेसी वे में खुला रखा था।
काफी यंग नजर आईं दिशा
दिशा पाटनी 30 प्लस हैं, लेकिन उनकी बेबी सॉफ्ट और नो-रिंकल्स वाली स्किन हमेशा एज को धोखा दे देती है। इस बार भी ऐसा ही हुआ। दिशा ने जैसे ही अपना चश्मा उतारा और मुस्कुराईं, तो ऐसा लगा जैसे सामने कोई 16 साल की लड़की खड़ी हो।