Share this link via
Or copy link
Dinesh lal yadav Amrapali dube PIC:एस आर (SRK)के म्यूजिक प्रा. लि. के बैनर से निर्मित और सांसद सह अभिनेता दिनेशलाल यादव निरहुआ (Dinesh Lal Nirahua) व खूबसूरत अभिनेत्री आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) की अपकमिंग भोजपुरी फिल्म ‘मंडप’ (Mandap) का फर्स्ट लुक आउट हो गया है. इसमें निरहुआ और आम्रपाली शादी के मंडप में नजर आ रहे हैं. आपको बता कि दोनों की जोड़ी भोजपुरी स्क्रीन की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली जोड़ी निर्माता रौशन सिंह की फिल्म ‘मंडप’ में नजर आने वाली है. इस फिल्म की कहानी सामाजिक और पारिवारिक मानदंडों के इर्दगिर्द होने वाली है और फिल्म का फर्स्ट लुकभी इस बात की ओर इशारा भी करता है.
मंडप फिल्म को आनंद सिंह ने निर्देशित किया है और फर्स्ट लुक को देख समीक्षकों को इससे काफी उम्मीद नजर आ रही है. यह निरहुआ की इस साल आने वाली प्रमुख फिल्मों में से एक है. भोजपुरी फिल्म मंडप एक विशुद्ध भोजपुरी घर परिवार की कहानी है, यह बड़े कैनवास की फिल्म है. इसे लेकर भारतीय जनता पार्टी के सांसद और अभिनेता निरहुआ ने कहा कि हमारी फिल्म बेहद खास है. यह जब भी रिलीज हो, इसे जरूर देखें. हम सबों ने फिल्म में अपना पूरा योगदान दिया है. इस फिल्म की कहानी ने मुझे बेहद आकर्षित किया था और उम्मीद है फिल्म दर्शकों को भी बेहद पसंद आएगी.
फिल्म की सह निर्माता शर्मिला आर सिंह हैं, जिन्होंने बताया कि फिल्म के संवाद से लेकर गीत संगीत तक बहुत अच्छे हैं. फिल्म में निरहुआ और आम्रपाली मुख्य भूमिका में हैं, जो फर्स्ट लुक में शादी के जोड़े में नजर आए हैं. फिल्म केसंगीतकार ओम झा हैं जबकि गीतकार प्यारेलाल यादव, अरविन्द तिवारी, उमा लाल यादव हैं. इसके लेखक मनोज पांडे हैं और डीओपी साहिल जे अंसारी हैं.
मालूम हो कि इससे पहले भी आम्रपाली दुबे और दिनेश लाल निरहुआ कई फिल्मों में एक दूसरे के साथ रील दंपत्ति बनकर दिख चुके हैं. वहीं असल जिंदगी में भी दोनों एक साथ अक्सर देखे जाते हैं. निरहुआ तमाम दफा नेटिजन्स द्वारा ट्रोल भी किए जाते हैं, क्योंकि वे कभी अपनी वाइफ के साथ तस्वीर नहीं डालते और न ही कभी उनके साथ दिखते हैं. जहां भी जाते हमेशा आम्रपाली के साथ ही नजर आते हैं और ऐसी ही फिल्में साइन करते जिनमें दोनों के बीच रोमांस और शादी होती है.