Share this link via
Or copy link
Dimple Kapadia Rajesh Khanna:साल 1973 में मार्च की तपती गर्मी में 16 साल की डिंपल कपाड़िया ने राजेश खन्ना से शादी रचाई थी. बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार कहे जाने वाले राजेश खन्ना अपनी पत्नी डिंपल से उम्र में 15 साल बड़े थे. शादी के समय डिंपल सातवें आसमान पर थीं और करियर से ज्यादा अपने पति के साथ पूरी उम्र बिताने को लेकर ज्यादा खुश थीं. डिंपल और राजेश खन्ना की लवस्टोरी अखबारों और मैग्जीन के कवर पर खूब छाई रही थी. लाखों दिलों की धड़कन राजेश खन्ना ने शादी के बाद 9 साल तक साथ रहे. इस दौरान दोनों की 2 बेटियां ट्विंकल और रिंकी भी हुईं.
कुछ ही साल में आ गई रिश्ते में खटास
डिंपल और राजेश की शादी के कुछ ही सालों बाद दोनों के रिश्ते में खटास पैदा हो गई. कुछ समय तक चला तनाव आखिर दोनों के रिश्ते की नींव कमजोर कर गया. करीब 9 साल बाद डिंपल ने साल 1982 में अपने पति राजेश खन्ना से अलग रहने का फैसला लिया. लेकिन राजेश खन्ना को डिंपल ने तलाक नहीं दिया. करीब 17 साल तक दोनों अलग-अलग अपनी जिंदगी जीते रहे. प्यार, शादी और तकरार के बाद हुए अलगाव के बाद भी डिंपल ने राजेश खन्ना को कभी तलाक नहीं दिया. ,
डिंपल कपाड़िया ने खुद बताई वजह
डिंपल ने खुद इस बारे में कई बार बातचीत की है. डिंपल ने रेडिफ को दिए एक पुराने इंटरव्यू में बताया था, ‘राजेश खन्ना को हमेशा गलत समझा गया. काकाजी (राजेश खन्ना) शानदार व्यक्तित्व के धनी हैं. मैंने 16 साल की उम्र में उनसे शादी की थी. मैं बहुत छोटी थी और समझ भी काफी कम थी. हम 9 साल साथ रहे और हमने काफी चीजें साथ में देखीं. हम भले ही कुछ ही साल बाद अलग हो गए हों, लेकिन हमने तलाक नहीं लिया. अलग होने के बाद भी काकाजी के लिए मेरी नजरों में इज्जत कभी कम नहीं हुई. हमारे बीच मनमोटाव हुए लेकिन कभी तलाक की नौबत नहीं आई. हमने अलग रहने के बाद साथ में वापस आने पर भी कई बार चर्चा की.’
आखिरी दिनों में राजेश खन्ना की खूब की सेवा
डिंपल कपाड़िया ने अपने पति राजेश खन्ना के आखिरी दिनों में भी खूब सेवा की और भरपूर प्यार दिया. राजेश खन्ना ने 18 जुलाई 2012 को मुंबई में अंतिम सांस ली थी. राजेश खन्ना लंबे समय तक कैंसर की बीमारी से जूझते रहे थे. जिंदगी के आखिरी दिनों में राजेश खन्ना को अपनी पत्नी डिंपल का खूब प्यार मिला और उन्होंने खूब सेवा की. दोनों की लवस्टोरी आज भी बॉलीवुड कपल्स के लिए मिशाल है. डिंपल ने अपनी डेब्यू फिल्म बॉबी की रिलीज से पहले ही राजेश खन्ना से शादी कर ली थी. राजेश खन्ना से शादी से पहले डिंपल कपाड़िया अपने कोस्टार ऋषि कपूर के साथ रिलेशनशिप में थीं. हालांकि कुछ ही दिनों बाद दोनों का रिश्ता खत्म हो गया था.