महाराष्ट्र चुनाव प्रचार के दौरान एक्टर गोविंदा की बिगड़ी तबीयत, लौटे मुंबई | उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ आज बोकारो में रैली करेंगे | श्रीलंका के राष्ट्रपति ने आज आकस्मिक संसदीय चुनाव का आह्वान किया है | दिल्ली में मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव आज पार्षदों की बैठक के दौरान होंगे | महाराष्ट्र चुनावः पीएम मोदी आज मुंबई शिवाजी पार्क, दादर और खारघर में करेंगे रैली को संबोधित

फिल्मी कार्नर

News by Pratiksha   01 Jul, 2023 02:08 AM

Monalisa Husband Vikrant Singh Rajput: विक्रांत सिंह राजपूत इन दिनों बैक टू बैक भोजपुरी फिल्में साइन कर रहे हैं जिनमें से कुछ आने वाली हैं जबकि कुछ आ चुकी हैं. पिछले दिनों वे अक्षरा सिंह के साथ जानू आई लव यू की शूटिंग करते दिखे थे. अब वे यामिनी सिंह के साथ बाप रे बाप में बिजी है. हाल ही में फिल्म का फर्स्ट लुक रिवील हुआ है

Globegust ,ग्लोबगस्ट,नई दिल्ली Delhi: भोजपुरी सिनेमा में फिटनेस आइकन के नाम से मशहूर अभिनेता विक्रांत सिंह और 5.11 फीट खूबसूरत अभिनेत्री यामिनी सिंह की फिल्म बाप रे बाप का धांसू फर्स्ट लुक आउट कर दिया गया है. फिल्म का फर्स्ट लुक फिल्म के मनोरंजन और फिल्म की कहानी को एक फ्रेम में दिखाने वाला है जिसे भोजपुरी जगत के स्नेह प्रेम पसंद कर रहे हैं. यह फिल्म कॉमेडी और ह्यूमर से भरपूर होने वाली है यह दावा पहले ही फिल्म के निर्माता-निर्देशक कर चुके हैं. ‘बाप रे बाप’ एक कमर्शियल भोजपुरी सिनेमा है जो दर्शकों को हेल्दी मनोरंजन देने वाली है.

जी बाइस्कोप प्रस्तुत और मैडज़ मूवीज और एक्चुअल मूवीज प्रोडक्शन की फिल्म ‘बाप रे बाप’ के निर्माता जी बाइस्कोप, अविनाश रोहरा और समीर आफताब हैं जबकि निर्देशक फिरोज खान हैं. फिल्म को लेकर विक्रांत सिंह ने बताया कि यह एक ऐसी फिल्म है जो दर्शकों को खूब गुदगुदाएगी. इस तरह की कॉन्सेप्ट पर बनी फिल्में अक्सर आपने बॉलीवुड में देखा होगा लेकिन इस बार भोजपुरी स्क्रीन पर भी आप फिल्म का मजा ले सकेंगे. फिल्म की कहानी बेजोड़ है और दर्शकों के लिए यह पैसा वसूल फिल्म होगी. फिल्म का फर्स्ट लुक आउट हो गया है जल्द ही इसका ट्रेलर भी आएगा, जो फिल्म के कुछ और महत्वपूर्ण पहलुओं से सबों को रूबरू कराएगा. उन्होंने कहा कि फिल्म में सभी कलाकारों ने अपना शत प्रतिशत दिया है. उम्मीद है कि भोजपुरी के दर्शक हमारी फिल्म को खूब प्यार और आशीर्वाद देंगे

गौरतलब है कि फिल्म ‘बाप रे बाप’ बन कर तैयार है. इसका फर्स्ट लुक आउट हो गया है और यह जल्द ही रिलीज भी होगी. फिल्म में विक्रांत सिंह, यामिनी सिंह,अमित शुक्ला, आदित्य मोहन, नितिका जायसवाल,रोहित सिंह मटरू, प्रकाश जैस, सोनिया मिश्रा,संजय वर्मा मुख्य भूमिका में हैं। म्यूजिक संजय शुक्ला और लेखक अभय यादव हैं.

196 views      3 Likes      0 Dislikes      0 Comments