Share this link via
Or copy link
Hathras Stampede : उत्तर प्रदेश के हाथरस में आज (मंगलवार) शाम को एक धार्मिक आयोजन में मची भगदड़ के कारण 130 लोगो की मौत हो गई। एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमे संकड़ो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। मरने वालों में अधिकतर महिलाएं थी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद हाथरस मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की ओर उन्हे 2-2 लाख तथा घायलों को 50-50 हजार की आर्थिक सहायता देने के निर्देश दिए हैं। राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। उन्होंने इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।
उत्तर प्रदेश सरकार ने कहा कि प्रशासन द्वारा अनुमति दिए गए लोगों से ज़्यादा श्रद्धालु ‘सत्संग’ में मौजूद थे। राज्य सरकार की ओर से जारी एक बयान में कहा गया, “आयोजन स्थल पर उपस्थित लोगों की संख्या प्रशासन द्वारा दी गई अनुमति सीमा से ज़्यादा थी, जिसके कारण भोले बाबा के सत्संग के दौरान भगदड़ मच गई।”
सिकन्दराराऊ के थानाध्यक्ष आशीष कुमार ने बताया कि इस थाना क्षेत्र के फुलराई गांव में भोलेबाबा के सत्संग के दौरान यह भगदड़ मच गयी जिसमें कई लोगों की मौत हो गयी है तथा अनेक अन्य घायल हो गये हैं। इस बीच, पड़ोस में स्थित एटा जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी उमेश चंद्र त्रिपाठी और जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने पत्रकारों को बताया कि भगदड़ में मारे गये लोगों के शव एटा के पोस्टमार्टम हाउस भेजे जा चुके हैं।