वक्फ संशोधन बिल के विरोध में JDU के प्रदेश महासचिव ने दिया इस्तीफा, पार्टी से भी नाता तोड़ा | इजरायल ने गाजा के दो स्कूलों पर बरसाए बम, 33 लोगों की मौत | अमेरिकी डॉलर की बड़ी गिरावट, यूरो-येन के मुकाबले छह महीने के निचले स्तर पर | वक्फ संशोधन बिल राज्यसभा में भी पास, पक्ष में पड़े 128 वोट

दिल्ली

News by Neha   15 Feb, 2025 18:33 PM

Delhi MCD Election: दिल्ली नगर निगम (MCD) में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने आम आदमी पार्टी (AAP) के तीन पार्षदों को अपनी पार्टी में शामिल कर लिया है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा की उपस्थिति में एंड्रयूज गंज से अनीता बसोया, आरके पुरम से धर्मवीर, और वार्ड 152 से निखिल बीजेपी में शामिल हुए।

इस दलबदल के बाद सवाल उठ रहा है कि क्या बीजेपी MCD में अगला महापौर बना पाएगी? महापौर चुनाव अप्रैल में होने हैं और बीजेपी इसे लेकर पूरी तैयारी कर रही है।

'घोटालों की जांच कराएंगे ' 

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि दिल्ली सरकार के भ्रष्टाचार को खत्म किया जाएगा और घोटालों में शामिल लोगों को सजा मिलेगी। उन्होंने शीश महल, शराब घोटाला, जल बोर्ड घोटाला, पैनिक बटन घोटाला, राशन कार्ड घोटाला और मोहल्ला क्लिनिक घोटाले का जिक्र करते हुए कहा कि इन सभी मामलों में दोषियों को छोड़ा नहीं जाएगा।

ट्रिपल इंजन सरकार बनाएगी BJP 

पिछले साल नवंबर में हुए महापौर चुनाव में आप ने तीन मतों से जीत हासिल की थी, लेकिन अब बीजेपी के नेता दावा कर रहे हैं कि इस बार वे आसानी से अपने उम्मीदवार को महापौर बना लेंगे। नगर निगम में ‘आप’ के 121 पार्षद थे, जिनमें से तीन ने हाल ही में विधानसभा चुनाव जीता है। वहीं, बीजेपी के 120 पार्षदों में से आठ को विधानसभा में चुना गया। ऐसे में बीजेपी की स्थिति मजबूत होती दिख रही है, और आने वाले महापौर चुनाव में पार्टी की दावेदारी बढ़ती नजर आ रही है।

बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता के मुताबिक, दिल्ली विधानसभा चुनावों में 48 सीटें जीतने वाली बीजेपी के पास MCD में 14 मनोनीत सदस्यों में से 10 का समर्थन होगा, जबकि आप के पास केवल 4 बचेंगे। इसके अलावा, कई आप पार्षद भी विकास कार्यों के लिए बीजेपी में आने को तैयार हैं।

 

77 views      0 Likes      0 Dislikes      0 Comments