Share this link via
Or copy link
Delhi Fire: दिल्ली के आनंद विहार इलाके में सोमवार देर रात दर्दनाक हादसा हुआ। एजीसीआर एन्क्लेव केंद्रीय विद्यालय के पास स्थित झुग्गी बस्ती में भीषण आग लग गई। आग लगने से तीन लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। घटना रात करीब 2:15 बजे की है। आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही मिनटों में पूरी झुग्गी जलकर खाक हो गई। दिल्ली फायर सर्विस को आग लगने की सूचना मिलते ही तत्काल तीन दमकल गाड़ियों को रवाना किया गया। दमकल कर्मियों ने करीब आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया, लेकिन तब तक झुग्गी पूरी तरह जल चुकी थी।
मलबे से निकले शव
मलबे से तीन जले हुए शव बरामद किए गए। मृतकों की पहचान 34 वर्षीय जग्गी कुमार, 36 वर्षीय श्याम सिंह और 35 वर्षीय कांता प्रसाद के रूप में हुई है। इस टेंट में चौथा व्यक्ति नितिन (32) भी सो रहा था। नितिन ने बताया कि श्याम सिंह ने आग देखकर सभी को जगाया और टेंट से भागने की कोशिश की, लेकिन टेंट का ताला नहीं खुल पाया। नितिन किसी तरह बाहर निकलने में सफल रहा, लेकिन बाकी तीनों अंदर ही फंस गए और जलकर मर गए। भागने के दौरान नितिन के पैर में चोट आई, लेकिन वह सुरक्षित बच गया।
गैस सिलेंडर फटने की आशंका
इस आग की घटना के दौरान एक गैस सिलेंडर फटने की भी सूचना है। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच जारी है और मृतकों के परिवार वालों एवं अन्य मजदूरों के बयान दर्ज किए गए हैं। आनंद विहार थाना प्रभारी मनीष और एसआई सोकेन्द्र आग लगने के कारणों की जांच कर रहे हैं। फिलहाल, आग किन वजहों से लगी, इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। पुलिस और दमकल विभाग मामले की तहकीकात कर रहे हैं।