वक्फ संशोधन बिल के विरोध में JDU के प्रदेश महासचिव ने दिया इस्तीफा, पार्टी से भी नाता तोड़ा | इजरायल ने गाजा के दो स्कूलों पर बरसाए बम, 33 लोगों की मौत | अमेरिकी डॉलर की बड़ी गिरावट, यूरो-येन के मुकाबले छह महीने के निचले स्तर पर | वक्फ संशोधन बिल राज्यसभा में भी पास, पक्ष में पड़े 128 वोट

चुनाव

News by Neha   08 Feb, 2025 11:44 AM

Delhi Election Results 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के रुझान आ चुके हैं और बीजेपी को बहुमत मिलता दिख रहा है। अभी तक आठवें राउंड तक के रुझान सामने आ चुके हैं। कुछ ही देर में सभी उम्मीदवारों की किस्मत साफ नहर आएगी। अब तक के आंकड़ों के मुताबिक, बीजेपी 43 सीटों पर, आम आदमी पार्टी (AAP) 26 सीटों पर और कांग्रेस 1 सीट पर आगे है।

आम आदमी पार्टी के सभी बड़े नेताओं की धड़कने तेज हैं। वहीं बीजेपी 27 साल सत्ता में वापसी करने का दावा कर रही है। 

वीआईपी सीटों पर बड़ा अपडेट:

अरविंद केजरीवाल (नई दिल्ली) – बीजेपी के प्रवेश वर्मा से 450 वोट से पीछे

मनीष सिसोदिया (जंगपुरा) – आगे चल रहे हैं

आतिशी (कालकाजी) – बीजेपी के रमेश बिधूड़ी से पीछे

अवध ओझा (पटपड़गंज) – बीजेपी कैंडिडेट से पीछे

अमानतुल्लाह खान (ओखला) – बीजेपी के मनीष चौधरी से आगे

बीजेपी के कुछ बड़े उम्मीदवारों की स्थिति:

करोल बाग – दुष्यंत गौतम पीछे

मालवीय नगर – सतीश उपाध्याय आगे, AAP के सोमनाथ भारती पीछे

ग्रेटर कैलाश – बीजेपी की संध्या राय आगे, AAP के सौरभ भारद्वाज पीछे

बिजवासन – बीजेपी के कैलाश गहलोत आगे

राजौरी गार्डन – बीजेपी के मनजिंदर सिंह सिरसा आगे

क्या कहता है ट्रेंड?

बीजेपी को इस बार जबरदस्त बढ़त मिलती दिख रही है, जबकि AAP पिछली बार के मुकाबले पीछे चल रही है। हालांकि, अभी नतीजे फाइनल नहीं हैं, इसलिए तस्वीर बदल भी सकती है।

 

89 views      4 Likes      0 Dislikes      0 Comments