Share this link via
Or copy link
Delhi Election Date 2025: चुनाव आयोग ने दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। तारीखों के ऐलान के साथ ही दिल्ली में आचार संहिता लागू हो गई है। दिल्ली में 5 फरवरी को वोटिंग होगी। नतीजों की घोषणा 8 फरवरी को होगी। अपनी आखिरी प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि 2024 में पूरी दुनिया में चुनाव हुए। हमने सबसे ज्यादा वोटिंग का रिकॉर्ड बनाया है। हमने हिंसा मुक्त चुनाव और महिलाओं की चुनाव में भागीदारी का रिकॉर्ड बनाया है।
1 अरब मतदाता
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने इस दौरान कहा कि हम एक और बड़ी उपलब्धि हासिल करने जा रहे हैं। हमने 99 करोड़ मतदाताओं की संख्या पार कर ली है। जल्द ही हम 1 अरब मतदाताओं वाला देश बन जाएंगे, जो एक विश्व रिकॉर्ड होगा। अपनी आखिरी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार अपने ऊपर लगे आरोपों को लेकर भावुक नजर आए। उन्होंने कहा कि मुझ पर ईवीएम में छेड़छाड़ कर 50 हजार मतदाता बढ़ाने का आरोप लगाया गया। अरे भैया, जब 5 बजे मतदान खत्म हो गया तो रात में कौन वोट डालने आया।