Share this link via
Or copy link
Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव में पहली बार चंद्रशेखर आजाद की आज समाज पार्टी ने उतरने का फैसला लिया है। पार्टी ने 4 उम्मीदवारों की पांचवीं लिस्ट जारी कर दी है। आज समाज पार्टी ने संगम विहार से सिराजुद्दीन को टिकट दिया है। इसके अलावा अंबेडकर नागर से दर्शन चंदेलिया, बुराड़ी से अमित कुमार गुर्जर और विकासपुरी से उमेश चौहान को उतारा है।
दलित फेस हैं चंद्रशेखर
दिल्ली में भले ही आप, बीजेपी और कांग्रेस में आमने सामने की लड़ाई हो, लेकिन क्षेत्रीय दल भी पार्टियों का समीकरण बिगाड़ सकते हैं। बसपा के साथ-साथ चंद्रशेखर अपनी सक्रियता बढ़ाते हैं तो दिल्ली की सियासत की तस्वीर बदल सकती है। दलित युवाओं में चंद्रशेखर को लेकर अलग क्रेज है। अगर उन्होंने दलित वोटबैंक में सेंध लगाई तो सत्ताधारी पार्टी को सबसे ज्यादा नुकसान हो सकता है।