Share this link via
Or copy link
Delhi BJP Candidate List: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। पहली लिस्ट में 29 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया गया है। नई दिल्ली सीट से बीजेपी के प्रवेश वर्मा केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे तो वहीं कालका जी सीट से आतिशी के खिलाफ रमेश बिधूड़ी को टिकट दिया है। इसके अलावा आप से भाजपा में शामिल हुए कैलाश गहलोत को बिजवासन सीट से मैदान में उतारा गया है।
कहां किसको मिली टिकट
29 उम्मीदवारों की सूची में बीजेपी ने मालवीय नगर सीट से सतीश उपाध्याय, गांधीनगर सीट से अरविंदर सिंह लवली, मंगोलपुरी सीट से राजकुमार चौहान, रोहिणी सीट से विजेंद्र गुप्ता, करोल बाग सीट से दुष्यंत गौतम, राजौरी से मनजिंदर सिंह सिरसा को टिकट दिया है. गार्डन सीट, जनकपुरी सीट से आशीष सूद।
इसके अलावा आदर्श नगर से राजुमार भाटिया, रिठाला से कुलवंत राणा, नांगलोई डाट से मनोज शौकीन, मंगोलपुरी (एससी) से राजकुमार चौहान, शालीमार बाग से रेखा गुप्ता, मॉडल टाउन से अशोक गोयल, पटेल नगर से राजकुमार आनंद , जंगपुरा से सरदार तरविंदर सिंह मारवाह, आरके पुरम से अनिल शर्मा, महरौली से गजेंद्र यादव, छतरपुर से करतार सिंह तंवर, अंबेडकर नगर से खुशी राम चुनार, बदरपुर से नारायण दत्त शर्मा, रवींद्र सिंह नेगी पटपड़गंज सीट से विश्वास नगर से ओम प्रकाश शर्मा, कृष्णा नगर से अनिल गोयल, सीमापुरी (एससी) से कुमारी रिंकू, रोहतास नगर से जितेंद्र महाजन और घोंडा से अजय महावर को टिकट मिला है।
दोनों ओर से घिरी AAP
दिल्ली में बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने ही आम आदमी पार्टी के खिलाफ अपने धुरंधर उम्मीदवार उतारे हैं। केजरीवाल के खिलाफ नई दिल्ली सीट पर जहां एक तरफ बीजेपी के प्रवेश वर्मा है तो दूसरी तरफ कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित को उतारा है। मुख्यमंत्री आतिशी के लिए भी मुकाबला मुश्किल होगा। बीजेपी ने आतिशी की कालका सीट पर रमेश बिधूड़ी को टिकट दिया। वहीं कांग्रेस ने भी अपनी तेज तर्रार उम्मीदवार अलका लांबा को कालका सीट पर उतारा है।