Share this link via
Or copy link
दरभंगा के हायाघाट थाना क्षेत्र के नैयाम गांव में जमीन विवाद में हुई मारपीट के दौरान महिला की हत्या कर दी गयी। जमीन विवाद में पाटीदारों ने महिला को पीट-पीटकर मार डाला। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। इधर, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृत महिला की पहचान सिकंदर महतो की पत्नी अनिता देवी (48) के रूप में हुई। है। दरभंगा में महिला की हत्या, बेटे ने कहा- इस विवाद के कारण मां को पीट-पीटकर मार डाला। मृतका के पुत्र ने नीतीश ने बताया कि उसके आंगन में पट्टीदार शिव कुमार महतो, रामबहादुर महतो एवं शांति देवी समेत पांच-छह लोग आए और मां के साथ मारपीट करते हुए जमीन का कागज मांगने लगे।देखते ही देखते सभी लोग बांस और पाइप से मां को मारने लगे। जब वह हमलावरों से मां को बचाने आया तो उन्होंने उसके साथ भी मारपीट करने लगे। मारपीट के दौरान दो लोग उसकी मां का गला भी दबा रहे थे। सभी उसे जान से मार देने की बात कहने लगे। उसकी मां जब बेहोश हो गयी तो उसने पुलिस को फोन किया। पुलिस भी फौरन घटनास्थल पर पहुंचकर उसकी मां को इलाज के लिए पीएचसी ले आयी लेकिन तबतक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना की गंभीरता को देखते हुए सदर एसडीपीओ अमित कुमार ने घटनास्थल पर पहुंचकर तहकीकात करते हुए मृत महिला के पुत्र से भी घटना की जानकारी ली। नीतीश के अनुसार, उसके पिता रोजगार के लिए दिल्ली रहते हैं। वह गांव में ही रहकर नौवीं कक्षा में पढ़ाई करता है। दो-तीन दिनों से उसके पाटीदार उसकी मां से झगड़ा कर रहे थे और उन्हें जान से मार देने की धमकी दे रहे थे। बार-बार वे जमीन का कागज मांगते थे। मामले की जांच कर प्राथमिकी दर्ज कर आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया गया है।