Share this link via
Or copy link
Cylinder Blast in UP: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आ रही है, जहां देवरिया के डुमरी गांव में शनिवार को घर में सिलेंडर विस्फोट से एक महिला और उसके तीन बच्चों की मौत हो गई। जिसके बाद आसपास के क्षेत्र में हरकंप सा मच गया। वहीं पुलिस और फोरेंसिक अधिकारी मौके पर पहुंच जांच में लग गई।
पांव रोटी बेचता था परिवार
जानकारी के लिए बता दें कि, डुमरी गांव निवासी शिवशंकर गुप्त पावरोटी बेचते हैं। सुबह वह दुकान पर जाने के लिए तैयार हो रहे थे। उनकी पत्नी आरती देवी चाय बनाने लगी। इसी बीच गैस सिलेंडर भभकने लगा। सिलेंडर भभक कर फट गया। जिसकी चपेट में आने से शिवशंकर गुप्त की पत्नी आरती देवी (42), पुत्री आंचल (14), सृष्टि (11), पुत्र कुंदन (12) की मौके पर ही मौत हो गई।