महाराष्ट्र चुनाव प्रचार के दौरान एक्टर गोविंदा की बिगड़ी तबीयत, लौटे मुंबई | उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ आज बोकारो में रैली करेंगे | श्रीलंका के राष्ट्रपति ने आज आकस्मिक संसदीय चुनाव का आह्वान किया है | दिल्ली में मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव आज पार्षदों की बैठक के दौरान होंगे | महाराष्ट्र चुनावः पीएम मोदी आज मुंबई शिवाजी पार्क, दादर और खारघर में करेंगे रैली को संबोधित

राष्ट्रीय

News by Shubham   06 Aug, 2023 14:32 PM

CRCS Digital: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज यानी रविवार को पुणे में सहकारी समितियों के केंद्रीय पंजीयक (CRCS) कार्यालय के डिजिटल पोर्टल का शुभारंभ करने वाले है। जानकारी के लिए बता दें कि, सहकारिता मंत्रालय इससे पूर्व देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में सहकारी आंदोलन को सुदृढ़ करने के लिए अनेक पहल किए है।

पहल का उद्देश्य- कागज रहित व्यवस्था लागू करना

मिली जानकारी के अनुसार बता दें के, सहकारी क्षेत्र में व्यापार सुगमता को बढ़ावा देने के एक महत्वपूर्ण कदम के तहत बहु-राज्य सहकारी समितियों के केंद्रीय पंजीयक कार्यालय का कम्प्यूटरीकरण किया जा रहा है। बता दें कि, इस पहल का मुख्य उद्देश्यों है कि, देश में पूरी तरह से कागज रहित व्यवस्था लागू करना व बहु-राज्य सहकारी सोसायटी अधिनियम (एमएससीएस अधिनियम) और सॉफ्टवेयर के माध्यम से नियमों का स्वचालित अनुपालन सुनिश्चित करना, व्यापार करने में आसानी को बढ़ाना, डिजिटल संचार को सक्षम करना, पारदर्शी प्रसंस्करण सुनिश्चित करना शामिल है। जिससे देश को डिजिटल के क्षेत्र में बढ़ावा मिलेगा। 

देश में 1550 से अधिक एमएससीएस पंजीकृत

ज्ञात हो कि, अभी देश में  लगभग 1550 से अधिक एमएससीएस पंजीकृत हैं। जिसमें बहु-राज्य सहकारी समितियों की सभी गतिविधियों को सुविधाजनक बनाने और एक डिजिटल पारिस्थितिकी तंत्र तैयार करने के लिए केंद्रीय पंजीयक कार्यालय का कम्प्यूटरीकरण किया जा रहा है।

272 views      0 Likes      2 Dislikes      0 Comments