Share this link via
Or copy link
Vinod Tawde Distributing cash: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी के वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े पर पैसे बांटने का आरोप लगा है। बहुजन विकास अघाड़ी ने आरोप लगाया है कि विनोद तावड़े पैसे बांटने के लिए पांच करोड़ रुपये लेकर मुंबई के एक होटल में पहुंचे थे। इस मामले में राहुल गांधी भी बीजेपी पर हमलावर नजर आए।
राहुल गांधी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और लिखा, “ मोदी जी, यह 5 करोड़ किसके SAFE से निकला है? जनता का पैसा लूटकर आपको किसने टेंपो में भेजा है?”
बीजेपी के वरिष्ठ नेता विनोद तावड़े पांच करोड़ रुपये लेकर मुंबई के एक होटल में जा रहे थे, जहां बहुजन विकास अघाड़ी के नेताओं ने उन्हें घेर लिया और आरोप लगाया कि वह पैसे बांटने के लिए इस होटल में लाए हैं। हालांकि विनोद तावड़े ने अपने ऊपर लगे इन आरोपों से साफ इनकार किया और कहा कि जो भी जांच करवाना चाहता है, करवा ले।
इस कैश कांड को लेकर महाराष्ट्र में राजनीतिक बवाल मचा हुआ है। तावड़े पर कैश बांटने का आरोप लगा है। साथ ही उन पर आचार संहिता के उल्लंघन का मामला भी दर्ज किया गया है। इस मामले में विनोद तावड़े ने अपनी सफाई भी पेश की है।
विनोद तावड़े ने कहा, "नालासोपारा विधानसभा क्षेत्र में कार्यकर्ताओं की बैठक चल रही थी। मैं वहां उन्हें मतदान के दिन और आचार संहिता के नियमों के बारे में बताने गया था। मतदान के दौरान क्या होता है। विपक्ष को लगा कि मैं पैसे बांट रहा हूं... आप जिससे चाहें, इसकी जांच करवा लें।"
इस कैश कांड के बाद साफ है कि 'एक है तो सेफ है' के नारे के साथ आगे चल रही बीजेपी अब बैकफुट पर आ गई है और राहुल गांधी फ्रंटफुट पर खेल रहे हैं। अब देखना यह है कि इस कैश कांड का चुनाव नतीजों पर कितना असर पड़ता है।