Share this link via
Or copy link
Loksabha elections: पीएम मोदी ने मंगलवार को कांग्रेस पर तीखा हमला बोला और पार्टी पर खुद को "भगवान राम से भी बड़ा" मानने का आरोप लगाया। छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा में रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ''कांग्रेस के लोग हम पर तंज कसते थे, हर चुनाव में हमसे पूछा जाता था कि मंदिर कब बनेगा? हमने उन्हें तारीख, समय बताया और निमंत्रण भी भेजा, लेकिन उन्होंने प्राण प्रतिष्ठा समारोह के निमंत्रण को अस्वीकार कर दिया।"
राम मंदिर बनवाने में भाजपा की अहम भूमिका
अपने संबोधन के दौरान, प्रधान मंत्री ने अयोध्या में मंदिर निर्माण की आशा को पूरा करने में भाजपा की भूमिका बताई, और कहा कि पार्टी के कार्रवाई करने से पहले देश ने इस सपने को छोड़ दिया था। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि भाजपा "सबका साथ, सबका विकास" के मंत्र का पालन करती है और गरीबों, युवाओं, महिलाओं और किसानों के कल्याण को प्राथमिकता देती है।
अम्बेडकर का अपमान करती है कांग्रेस
प्रधानमंत्री ने कहा, ''पहले कर्नाटक के कांग्रेस सांसद ने कहा कि दक्षिण भारत को अलग देश घोषित किया जाएगा और अब गोवा के कांग्रेस उम्मीदवार कह रहे हैं कि देश का संविधान गोवा पर लागू नहीं होता, देश का संविधान गोवा पर थोप दिया गया। ऐसे बयान डॉ बी आर अम्बेडकर का अपमान करते है।''