प्रधानमंत्री मोदी आज गुजरात जाएंगे, अहमदाबाद में करेंगे रोड शो | नेतान्याहू की हूती शासन को चेतावनी, इजरायल पर हमले की चुकानी पड़ेगी कीमत | अमेरिका के लिए इंडिया पोस्ट की डाक सेवाएं आज से अस्थायी रूप से बंद

राष्ट्रीय

News by Neha   30 Jun, 2024 02:04 AM

NEET Scam Row: कांग्रेस पार्टी ने आरोप लगाया है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की अल्पसंख्यक शाखा के उपाध्यक्ष जय जलाराम एजुकेशन ट्रस्ट के अध्यक्ष के साथ NEET- UG घोटाले में शामिल थे, जो कथित तौर पर भाजपा के करीबी सहयोगी हैं।

कांग्रेस के राज्यसभा सांसद और गुजरात कांग्रेस के अध्यक्ष शक्तिसिंह गोहिल ने शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान गोधरा के पुलिस उपाधीक्षक (डीवाईएसपी) द्वारा सत्र न्यायालय में कथित रूप से दायर हलफनामे के आधार पर आरोप लगाए।

क्या कहते है सबूत ?

संसद गोहिल ने कहा, "सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में दावा किया है कि पेपर लीक नहीं हुआ था, और उनके मंत्रियों ने कहा है कि सब ठीक है। हालांकि, गोधरा के सत्र न्यायालय में डीएसपी ने स्वीकार किया कि जांच के दौरान करोड़ों रुपये बरामद किए गए, साथ ही परीक्षा केंद्र में उपस्थित छात्रों के अभिभावकों द्वारा दिए गए कई खाली चेक भी बरामद किए गए”।

296 views      0 Likes      0 Dislikes      0 Comments