Share this link via
Or copy link
Congress:सुप्रीम कोर्ट ने मानहानि मामले में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की सजा पर रोक लगा दी है। जिसके बाद से कांग्रेस में जश्न का माहौल बना हुआ है। जहां कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रेस वार्ता कर जनता का धन्यवाद करते हुए कहा कि आज नहीं तो कल, कल नहीं तो परसों सच्चाई की जीत होती है। चाहे जो हो, मेरा रास्ता बिल्कुल स्पष्ट है। मुझे अपना लक्ष्य मालूम है, मैं जानता हूं कि मुझे क्या करना है। जिन लोगों ने हमारी मदद की और जनता ने जो प्यार और साथ दिया, उसके लिए उनका बहुत-बहुत धन्यवाद करता हूँ।
प्रेस वार्ता के दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि, आज बहुत ही खुशी का दिन है। आज लोकतंत्र की जीत हुई है, संविधान की जीत हुई है। ये सिर्फ राहुल गांधी जी की नहीं, भारत की जनता की जीत है। वहीं राहुल गांधी ने कहा कि आज नहीं तो कल, कल नहीं तो परसों सच्चाई की जीत होती है। जनता ने जो प्यार और साथ दिया, उसके लिए उनका बहुत-बहुत धन्यवाद करता हूँ।
लोकसभा में कांग्रेस पार्टी के संसदीय दल के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि उन्हें राहुल गांधी जी की संसद में अनुपस्थिति महसूस होती थी। जिस वक्त यह खबर सुनी कि राहुल गांधी जी को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिल गई है, हमारे बीच खुशी की लहर दौड़ गई। यह खबर सुनते ही उन्होंने प्वाइंट ऑफ इनफार्मेशन के माध्यम से संसद में चेयरमैन को बताया कि सुप्रीम कोर्ट से राहुल गांधी जी को राहत मिल गई है और उन्हें कहा कि राहुल गांधी जी की सदस्यता जल्द से जल्द बहाल की जाए। उन्होंने कहा कि हिन्दुस्तान के करोड़ों लोगों का आशीर्वाद, प्यार और समर्थन राहुल गांधी जी की सबसे बड़ी ताकत है। इसी ताकत से हमने ये जीत हासिल की है।
यह बातें मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी ने नई दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में प्रेस वार्ता में कहीं। इस दौरान कांग्रेस संचार विभाग के प्रभारी महासचिव जयराम रमेश, लोकसभा में कांग्रेस पार्टी के संसदीय दल के नेता अधीर रंजन चौधरी, कांग्रेस सांसद व प्रसिद्ध वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने भी पत्रकारों से बातचीत की।