Share this link via
Or copy link
CM Yogi: आज 78वें स्वतंत्रता दिवस का जश्न मना रहा है और यूपी वाले डबल जश्न मना रहे हैं। बता दें कि यूपी सरकार ने 50 लाख लोगों को रोजगार देने की घोषणा की है। इस फैसले ने जनता को राहत दी है और इस योजना का लुत्फ उठाने का निर्णय किया है। तो चलिए इस खबर में हम आपको इस योजना की पूरी जानकारी देते हैं।
सीएम योगी ने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना का ऐलान किया जिसके अंतर्गत 50 लाख युवाओं को रोजगार दिया जाएगा। इस योजना के जरिए 10 लाख युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार से जोड़ा जाएगा। साथ ही सरकार 10 लाख एमएसएमई इकाइयों के गठन के लिए युवाओं को वित्तीय सहायता प्रदान करेगी। इसके जरिए 50 लाख नौकरियां भी सृजित होंगी। सीएम ने कहा कि राज्य में अब तक हुए निवेश से 1 करोड़ 62 लाख से अधिक युवाओं को रोजगार मिला है। राज्य में रोजगार लाने पर कार्य किए जा रहे हैं।
केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को अपनाने से 62 लाख युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने में भी मदद मिली है। हमने 7 साल में 6.5 लाख से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी दी है। स्टार्ट अप फंड की स्थापना भी की गई है। युवाओं को 2 करोड़ स्मार्टफोन और टैबलेट दिए जा रहे हैं। एक मंडल एक विश्वविद्यालय की अवधारणा साकार हुई है। अब हम एक जिला एक विश्वविद्यालय की स्थापना के लक्ष्य की ओर बढ़ रहे हैं। सीएम योगी ने विधान भवन के सामने कहा और जनता को अश्वासन दिया कि राज्य में रोजगार को लेकर कार्य किया जाएगा।