Share this link via
Or copy link
CM Devendra Fadanavis: महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन के कुछ समय बाद ही मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बड़ा फैसला लिया। सीएम पद की शपथ लेने के बाद सीएम फडणवीस ने मेडिकल सहायता फाइल पर हस्ताक्षर किए, जिसके जरिए पुणे के एक मरीज को 5 लाख रुपये की मदद देने के निर्देश दिए गए।
फाइल पर उन्होंने पुणे के मरीज चंद्रकांत शंकर कुर्हाड़े को मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता कोष से 5 लाख रुपये की सहायता देने के निर्देश दिए हैं। चंद्रकांत कुर्हाड़े की पत्नी ने महाराष्ट्र सरकार से बोन मैरो ट्रांसप्लांट के लिए मदद मांगी थी और मुख्यमंत्री राहत कोष से आर्थिक मदद की गुहार लगाई थी।
सीएम देवेंद्र फडणवीस ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "पिछले ढाई साल में हमने महाराष्ट्र के विकास के लिए काम किया है और आगे भी करेंगे। विकास की दिशा और गति वही रहेगी, बस हमारी भूमिकाएं बदल गई हैं। हम सभी मिलकर महाराष्ट्र को बेहतर बनाने के लिए अभी भी फैसले लेंगे। हमने अपने घोषणापत्र में जो वादे किए हैं, उन पर तुरंत काम शुरू हो जाएगा।"
सरकार गठन में देरी के सवाल पर सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा, "मुझे नहीं लगता कि सरकार बनाने में कोई देरी हुई है। इससे पहले साल 2004 में भी चुनाव नतीजों के 12-13 दिन बाद नई सरकार बनी थी। साल 2009 में भी 9 दिन बाद सरकार बनी थी। हमें यह समझना होगा कि जब भी गठबंधन सरकार बनती है, तो कई फैसले लेने पड़ते हैं। गठबंधन सरकार में कई तरह की चर्चाएं होती हैं।"