Share this link via
Or copy link
Saif Ali Khan Stabbed: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर गुरुवार रात 2 बजे उनके घर में घुसे चोर ने हमला कर दिया। एक्टर को 6 बार चाकू घोंपा गया। आरोपी को सबसे पहले घर में काम करने वाली नौकरानी ने देखा। उसकी चीख सुनकर जब सैफ आए तो चोर से उनकी हाथापाई हुई। इस दौरान आरोपी ने एक्टर पर हमला कर दिया। मामले की जांच की जा रही है। सैफ अली खान को उनके बेटे इब्राहिम अली खान अस्पताल लेकर गए। इब्राहिम अली खान सैफ के घर से थोड़ी ही दूरी पर रहते हैं।
सैफ खून से लथपथ थे
हमले के बाद सैफ अली खान एक ऑटो में बैठकर चले गए। अब उस ऑटो ड्राइवर ने उस रात की पूरी कहानी बताई है। ड्राइवर ने बताया कि सैफ अली खान खुद चलकर ऑटो में बैठे थे। उनके साथ एक छोटा बच्चा भी था। उनके कपड़े खून से लथपथ थे।
2 मिमी और अंदर घुस जाता तो...
पांच घंटे की लंबी सर्जरी के बाद सैफ की रीढ़ से ब्लेड का 2.5 इंच का टुकड़ा निकाला गया। डॉक्टर ने कहा कि अगर चाकू एक्टर की रीढ़ में 2 मिमी और अंदर घुस जाता तो काफी नुकसान हो सकता था। लीलावती अस्पताल के डॉ. नितिन नारायण डांगे ने कहा, सैफ अली खान की हालत काफी अच्छी है। अब वह अच्छे से चल सकते हैं।