Share this link via
Or copy link
Chhattisgarh: देश मे चुनाव का माहौल है। जिसके लिए सियासत में तेज गर्मी है। क्योंकि लोकसभा चुनाव से पहले कई राज्यों में विधानसभा चुनाव होने है। उसी में छत्तीसगढ़ में है जहां इस साल के अंत तक विधानसभा के चुनाव होने है। जिसको लेकर ये कह सकते है कि, सभी राजनीतिक पार्टियां कमर कसना शुरु कर चुकी है। वहीं बात अगर कांग्रेस की करें तो कांग्रेस ने चुनाव से पहले एक दाव खेला है जहां पूर्व केंद्रीय मंत्री चरण दास महंत को छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी की स्क्रीनिंग कमेटी का सदस्य नियुक्त किया है। वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री अजय माकन स्क्रीनिंग कमेटी का नेतृत्व करेंगे। यह कमेटी आगामी छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की स्क्रीनिंग करेगी। जानकारी के लिए बता दें कि, पूर्व केंद्रीय मंत्री चरण दास महंत वर्तमान में छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष हैं।
जानकारी के लिए बता दें कि, कांग्रेस चुनाव से ठीक पहले ये दाव खेलकर चुनावी रणनीति में अटकलें तेज करते हुए सोमवार को एक आधिकारिक बायान जारी कर कहा कि, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने आगामी छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के लिए स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्य के रूप में चरण दास महंत की नियुक्ति के प्रस्ताव को तत्काल प्रभाव से मंजूरी दे दी है। वहीं छत्तीसगढ़ स्क्रीनिंग कमेटी के अन्य सदस्य एल हनुमंथैया और नेट्टा डिसूजा हैं। छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कांग्रेस महासचिव-प्रभारी कुमारी शैलजा, उपमुख्यमंत्री टीएस सिंह देव और राज्य के प्रभारी कांग्रेस सचिव कमेटी में बतौर पदेन सदस्य बनाए गए हैं।