Share this link via
Or copy link
Raebareli: रायबरेली से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है जहां शख्स ने अपनी ही बहन के साथ जबरदस्ती की और उसके साथ मार-पीट की। चौंकाने वाली बात ये है कि उसने अपनी बहन को जहर खिला दिया और वो मुंह न खोल पाए इसलिए उसके होठों पर फेवीक्विक लगा दिया। इस दुश्मनी की वजह कुछ खास नहीं थी। लेकिन हां, युवक हैवान जरूर था। स्थानीय पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
रायबरेली के जगतपुर थाना क्षेत्र में एक किशोरी को न सिर्फ जबरन जहरीला पदार्थ पिलाया गया, बल्कि उसके होठों पर फेवीक्विक भी डाल दिया गया। पुरानी रंजिश के चलते युवक ने वारदात को अंजाम दिया। हालत गंभीर होने पर किशोरी को सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
जगतपुर थाना क्षेत्र के पूरे फकीरा निवासी अंकित कुमार ने पुलिस को लिखित तहरीर देकर बताया कि 13 अगस्त की शाम सात बजे उसकी 17 वर्षीय छोटी बहन पुष्पा घर से शौच के लिए जा रही थी। पुरानी रंजिश के चलते टीकर आगाचीपुर निवासी विकास ने उसकी बहन के साथ मारपीट की और उसे जबरन जहरीला पदार्थ भी पिला दिया। इसके बाद उसके होठों पर फेवीक्विक डाल दिया। बहन किसी तरह घर पहुंची। हालांकि बहन अब खतरे से बाहर है।