Share this link via
Or copy link
Britain PM Diwali Party: लंदन में प्रधानमंत्री के आवास 10 डाउनिंग स्ट्रीट पर आयोजित दिवाली रिसेप्शन के दौरान नॉनवेज और शराब परोसे जाने से ब्रिटिश हिंदू समुदाय काफी आहत हुआ है। इस समारोह का आयोजन 29 अक्टूबर को ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टारमर ने किया था। इस समारोह में नॉनवेज और शराब परोसे जाने पर कई हिंदू संगठनों ने असंतोष जताया है।
सामुदायिक संगठन 'इनसाइट यूके' ने इसे धार्मिक भावनाओं के प्रति असंवेदनशील बताया और प्रधानमंत्री द्वारा दिवाली के शुभ अवसर पर इस तरह के मेनू के चयन को "समझ की कमी" बताया। इनसाइट यूके ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि दिवाली केवल एक त्योहार नहीं है, बल्कि यह हिंदू समुदाय के लिए "गहरा आध्यात्मिक आयोजन" है। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या इस आयोजन से पहले हिंदू समुदाय के संगठनों और धार्मिक नेताओं से सलाह ली गई थी ताकि इस तरह की असंवेदनशीलता से बचा जा सके।
इस अवसर पर ब्रिटिश भारतीय समुदाय के नेता, सांसद और पेशेवर लोग शामिल हुए। प्रधानमंत्री कीर स्टारमर ने 10 डाउनिंग स्ट्रीट के दरवाजे पर दीये जलाकर दिवाली की शुरुआत की, यह परंपरा उनके पूर्ववर्ती और ब्रिटेन के पहले हिंदू प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने शुरू की थी। डाउनिंग स्ट्रीट ने अभी तक इस कार्यक्रम के मेन्यू पर कोई टिप्पणी नहीं की है।