Share this link via
Or copy link
Brirain: कोरोनावायरस एक ऐसी आपदा है जिसे लोग कभी नहीं भूलेंगे। कोरोना ने देश-दुनिया में काफी कहर बरपाया है, न जाने कितने ही लोगों की जिंदगी इस वायरस के चलते प्रभावित हुई है। जिसके बाजद फिर चिंता की खबर ब्रिटेन से आई हैं, जहां पिछले महीने कोविड का एक नया स्वरूप ईजी.5.1 सामने आया था जो अब तेजी से देश में फैल रहा है। बात अगर इंग्लैंड में स्वास्थ्य अधिकारियों की करें तो अधिकारियों ने कहा कि, नए वैरिएंट ओमिक्रॉन से आया है। इसे ईजी.5.1 एरिस उपनाम दिया गया है और यह सात नए कोविडमामलों में से एक है।
मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि, ये नया वेरिएंट बुजुर्गों को ज्यादा प्रभावित कर रहा है। जिसकी जानकारी देते हुए, यूकेएचएसए की टीकाकरण की प्रमुख डॉ मैरी रामसे ने कहा कि, हम देख रहे हैं इस हफ्ते की रिपोर्ट में कोविड-19 मामलों में वृद्धि जारी है। ज्यादातर आयु समूहों में, विशेषकर बुजुर्ग बड़ी संख्या में अस्पतालों में आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि नियमित रूप से हाथ धोने से आपको कोविड-19 और अन्य वायरस से बचाने में मदद मिलती है। यदि आपमें सांस की बीमारी के लक्षण हैं, तो हम जहां तक संभव हो दूसरों से दूर रहने की सलाह देते हैं।
आखिर में आपको जानकारी के लिए ये भी बता दें कि,इस बात का कोई संकेत नहीं है कि नया स्वरूप अधिक गंभीर है क्योंकि यूकेएचएसए के नवीनतम आंकड़ों से पता चलता है कि यह अब देश के सभी कोविड मामलों का 14.6 फीसदी है। यूकेएचएसए के ‘रेस्पिरेटरी डेटामार्ट सिस्टम’ के माध्यम से दर्ज किये गये 4,396 नमूनों में से 5.4 फीसदी को कोविड-19 के रूप में दर्ज किया गया था।