महाराष्ट्र चुनाव प्रचार के दौरान एक्टर गोविंदा की बिगड़ी तबीयत, लौटे मुंबई | उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ आज बोकारो में रैली करेंगे | श्रीलंका के राष्ट्रपति ने आज आकस्मिक संसदीय चुनाव का आह्वान किया है | दिल्ली में मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव आज पार्षदों की बैठक के दौरान होंगे | महाराष्ट्र चुनावः पीएम मोदी आज मुंबई शिवाजी पार्क, दादर और खारघर में करेंगे रैली को संबोधित

बिहार

News by Shubham   09 Oct, 2023 22:40 PM

BPSC Bihar Result: बिहार में शिक्षक बहली परीक्षा के रिजल्ट को लेकर कई सारी बातें तेज हो रही है। दूसरी तरफ परीक्षा दे चुके छात्र बेसब्री से रिजल्ट का इंतजार कर रहे है। लेकिन अभी तक उनके हाथ निराशा ही लगी है। बता दें कि, बिहार शिक्षक बहाली परीक्षा के 1.70 लाख पदों पर शिक्षक भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन 24, 25 और 26 अगस्त को कराया गया था। जिसके बाद परीक्षा को संपन्न हुए लगभग डेढ़ माह का समय बीत चुका है लेकिन अभी तक बीपीएससी और बिहार शिक्षा विभाग की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। केवल रिजल्ट को लेकर अटकलें लगाई जा रही है।

रिजल्ट की तिथि की संभवाना

बीपीएससी की ओर से रिजल्ट को लेकर किसी भी प्रकार की प्रतिक्रिया सामने आ रही है। लेकिन जारी रिपोर्ट की माने को आयोग 10 अक्टूबर तक भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी कर सकता है। ऐसे में उम्मीदवारों को बीपीएससी के वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर नजर बनाए रखना चाहिए।  इसी बीच आयोग ने परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए ओएमआर शीट का लिंक भी ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिया है।

रिजल्ट देखने के लिए अपनाएं ये प्रक्रिया


1. बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवारों को सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाना होगा.
2. इसके बाद होमपेज पर उपलब्ध कराए गए ‘BPSC Teacher Recruitment Examination Result 2023’ के लिंक पर जाना होगा.
3. अब आवेदन क्रमांक और पासवर्ड की मदद से लॉगइन करना होगा.
4. रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.

291 views      2 Likes      0 Dislikes      0 Comments