Share this link via
Or copy link
Ismail Haniyeh Assasination: हमास के चीफ इस्माइल हानिया की बुधवार को तेहरान के गेस्ट हाउस में हुए बम धमाके में मौत हो गई। गेस्ट की निगरानी और संचालन इस्लामिक रिवॉल्यूशनरी कॉर्प्स द्वारा की जाती थी। हमास चीफ राष्ट्रपति पद के उद्घाटन के लिए ईरान की राजधानी में रुका हुआ था।
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो बम धमाके से दो महीने पहले ही बम को गेस्ट हाउस में छुपाया था। अपको बता दें धमाका होने के वक्त हानिया गेस्ट हाउस के कमरे में था जिसके साथ एक बॉडीगार्ड की भी मौत हो गई। अधिकारियो के अनुसार कतर में हमास के राजनीतिक कार्यालय का नेतृत्व करने वाला हानिया तेहरान की यात्रा के दौरान कई बार गेस्टहाउस में रुका करता था।
ईरानी अधिकारियो की माने तो इजरायल ने ही हमास चीफ की हत्या की है। इस हत्या ने इजरायल और पलेस्टाइन के बीच चल रहे युद्ध को और भड़का दिया है और युद्ध रोकने के सारे दरवाजे बंद कर दिए है।
इजराइल ने हत्या की जिम्मेदारी सार्वजनिक रूप से स्वीकार नहीं की है, लेकिन इजराइली खुफिया अधिकारियों ने तत्काल बाद ऑपरेशन के विवरण के बारे में संयुक्त राज्य अमेरिका और अन्य पश्चिमी सरकारों को जानकारी दी। परन्तु बुधवार को विदेश मंत्री एंटनी जे. ब्लिंकन ने कहा कि अमेरिका को हत्या की साजिश के बारे में पहले से कोई जानकारी नहीं मिली थी।