महाराष्ट्र चुनाव प्रचार के दौरान एक्टर गोविंदा की बिगड़ी तबीयत, लौटे मुंबई | उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ आज बोकारो में रैली करेंगे | श्रीलंका के राष्ट्रपति ने आज आकस्मिक संसदीय चुनाव का आह्वान किया है | दिल्ली में मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव आज पार्षदों की बैठक के दौरान होंगे | महाराष्ट्र चुनावः पीएम मोदी आज मुंबई शिवाजी पार्क, दादर और खारघर में करेंगे रैली को संबोधित

फिल्मी कार्नर

News by Pratiksha   04 Jul, 2023 21:45 PM

Globegust,ग्लोबगस्ट,Bobby Deol Son Aryaman Deol: सनी देओल के बेटे करण देओल की शादी के मौके पर काफी लाइमलाइट बटोरने वाले बॉबी देओल के बेटे आर्यमन देओल इन दिनों लगातार चर्चाओं में बने हुए हैं। दरअसल आर्यमन देओल इन दिनों अपने दोस्तों के साथ वेकेशन पर गए हुए हैं, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। हालांकि इन सभी तस्वीरों में एक तस्वीर ऐसी है, जिसने सभी का ध्यान खींच लिया है, क्योंकि इस तस्वीर में आर्यमान देओल एक मिस्ट्री गर्ल के साथ को ही होते नजर आ रहे हैं

कौन है आर्यमान देओल की यह मिस्ट्री गर्ल
अपनी वैकेशन की तस्वीरों के साथ एक बार फिर सुर्खियों में आए बॉबी देओल के बेटे आर्यमन देओल इन दिनों स्पेन में चिल कर रहे हैं। उनके चिल अंदाज की सभी तस्वीरों में एक तस्वीर ऐसी है जिसमें वह ब्लैक कलर की टी-शर्ट और शॉर्ट्स में नजर आ रहे हैं। खास बात यह है कि इस दौरान वह एक मिस्ट्री गर्ल के साथ बेहद कोजी अंदाज में पोज देते दिखाई दे रहे हैं। दोनों की केमिस्ट्री इस तस्वीर में साफ झलक रही है। वहीं इस तस्वीर के वायरल होने के बाद फैंस ने इस लड़की को लेकर सवाल करने शुरू कर दिए हैं।

फैंस के साथ स्पेन में चिल कर रहे है आर्यमन देओल
वहीं दूसरी तस्वीर में आर्यमन अपने फ्रेंड्स के साथ समंदर में मस्ती करते हुए दिख रहे हैं। सभी समुंदर के पानी में डाइव कर रहे हैं और कैमरे की तरफ देखते हुए पोज भी दे रहे हैं। इस दौरान भी समुद्र के पानी में उनके साथ एक लड़की नजर आ रही है। बीच के किनारे बॉबी देओल के लाडले आर्यमान ने कई अलग-अलग अंदाज में मस्ती करते हुए तस्वीरें खिंचवाई है। आर्यमान की यह सभी तस्वीरें फैंस को काफी पसंद आ रही हैं

इन तस्वीरों में इस मिस्ट्री गर्ल के साथ उनकी एक और तस्वीर है, जिसमें वह बीच पर मिस्ट्री गर्ल के साथ बोट में अकेले बैठे हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान मिस्ट्री गर्ल ने बिकनी पहनी हुई है। हालांकि वह फोटो हल्की ब्लर है, ऐसे में फैंस इसमें नजर आ रहे दोनों शख्स को लेकर यही कयास लगा रहे हैं कि आर्यमान इन दिनों अपनी लेडी लव के साथ विदेश में क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं।

कब डेब्यू करेंगे आर्यमन देओल
बता दे बॉबी देओल के बेटे आर्यमान देवल 22 साल के हैं। जल्द ही वह फिल्मों में एंट्री करने वाले हैं और अभिनय के पर्दे पर अपनी किस्मत आजमाते नजर आएंगे। हालांकि अभी तक आर्यमान के डेब्यू को लेकर किसी तरह की कोई रिपोर्ट सामने नहीं आई है। वही बता दे आर्यमान देओल ने हाल ही में बिजनेस मैनेजमेंट का कोर्स पूरा किया है। वहीं पिछले दिनों उन्होंने न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी से ऑनर्स की पढ़ाई पूरी की थी।

322 views      1 Likes      0 Dislikes      0 Comments