महाराष्ट्र चुनाव प्रचार के दौरान एक्टर गोविंदा की बिगड़ी तबीयत, लौटे मुंबई | उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ आज बोकारो में रैली करेंगे | श्रीलंका के राष्ट्रपति ने आज आकस्मिक संसदीय चुनाव का आह्वान किया है | दिल्ली में मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव आज पार्षदों की बैठक के दौरान होंगे | महाराष्ट्र चुनावः पीएम मोदी आज मुंबई शिवाजी पार्क, दादर और खारघर में करेंगे रैली को संबोधित

राष्ट्रीय

News by Admin   08 Jul, 2024 17:07 PM

Cheque Cloning Gang का उत्तर प्रदेश पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. ये हैंग बड़ी ही फिल्मी अंदाज में साइबर ठगी को अंजाम देता था. इसमें विक्टिम को पता ही नहीं चलता था कि उसके बैंक खाते से लाखों रुपये उड़ा लिए गए हैं. ये गैंग कस्टमर की चेकबुक, साइन, मोबाइल नंबर और अन्य डॉक्यूमेंट को बड़ी ही आसानी से एक्सेस कर लेता था. इसके बाद विक्टिम को लाखों रुपये का चूना लगा देता. विक्टिम को ना तो कोई OTP देना पड़ा और ना वह किसी लिंक पर क्लिक करता. इसके बावजूद उसकी नाक के नीचे से साइबर ठग रुपये उड़ा ले जाते हैं.
साइबर ठगी के आए दिन नए-नए केस सामने आ रहे हैं, जहां भोले-भाले लोगों को साइबर क्रिमिनल्स बड़ी ही चालाकी से चूना लगा रहे हैं. अब पुलिस ने एक ऐसे गैंग का भंडाफोड़ किया है, जो एकदम फिल्मी अंदाज में लोगों को चूना लगा रहे थे. लोगों को पता भी नहीं चलता था कि कब उनके बैंक से रुपये उड़ा लिए गए हैं. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं. 
हॉलीवुड फिल्म  'कैच मी इफ यू कैन' आपने देखी होगी. इस फिल्म में लियोनार्डियो डिकैपिर्यो भी हैं. इस अंग्रेजी फिल्म में 1960 के दशक में लोगों को ठगने का काम किया जाता था. उसने करोड़ों डॉलर का चूना लगाया था. ऐसे ही एक गैंग का भंडाफोड़ उत्तर प्रदेश पुलिस ने किया है. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं. 

114 views      0 Likes      0 Dislikes      0 Comments