Share this link via
Or copy link
Bihar News: बिहार की राजनीति में लगातार गर्माहट बिहार के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। वहीं इन दिनों लगातार बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को लेकर बातें तेज हो गई है। जानकारी के लिए बता दें कि, तेजस्वी यादव द्वारा मानहानि मामले में दायर की गई याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने अपना आदेश सुरक्षित रख लिया है। तेजस्वी यादव ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर उनके खिलाफ अहमदाबाद कोर्ट में चल रहे मानहानि मामले को राज्य के बाहर, प्राथमिक तौर पर दिल्ली स्थानांतरित करने की मांग की थी। याचिका पर सुनवाई के बाद जस्टिस एएस ओका और जस्टिस उज्जल भुयन ने तेजस्वी यादव द्वारा दायर किए गए माफीनामे पर नोटिस लेने के बाद अपने आदेश को सुरक्षित रख लिया।