Share this link via
Or copy link
Bihar Crime News: बिहार में अपराधियों के मन में प्रशासन का डर खत्म होता हुआ नजर आ रहा है। एक बार पटना में दिनदहाड़े गोलीबारी हुई। मिली जानकारी के अनुसार पटना के पाटलीपुत्रा कॉलोनी इलाके में दिनदहाड़े अपराधियों ने नीलेश मुखिया को भून डाला। अभी तक के मिले रिपोर्ट के अनुसार नीलेश अस्पताल में भर्ती है अभी उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। बता दें कि, पाटलीपुत्रा कॉलोनी में हुई इस घटना के बाद आसपास के इलाके में कोहराम मच गया इसके साथ ये अघन्य अपराध एक बार फिर बिहार सरकार के ऊपर सवाल खड़े कर रही है।
घटना की सूचना मिलते ही दीघा और पाटलीपुत्रा थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई है। जिसके बाद एक टीम कुर्जी मोड़ और दूसरी टीम रुबन हॉस्पिटल के पास तैनात है। इस घटना पर पुलिस का कहना है कि, पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना के बाद नीलेश मुखिया के समर्थक लगातार हंगामा कर आक्रोश व्यक्त कर रहे है। वह अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि, P&M मॉल स्थित गली में नीलेश मुखिया का घर है। घर से कुछ दूर पर ही ऑफिस है। नीलेश मुखिया ऑफिस की ओर जा रहे थे, इसी दौरान बाइक सवार अपराधियों ने उन्हें 4 गोली मार दी। डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही है।