महाराष्ट्र चुनाव प्रचार के दौरान एक्टर गोविंदा की बिगड़ी तबीयत, लौटे मुंबई | उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ आज बोकारो में रैली करेंगे | श्रीलंका के राष्ट्रपति ने आज आकस्मिक संसदीय चुनाव का आह्वान किया है | दिल्ली में मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव आज पार्षदों की बैठक के दौरान होंगे | महाराष्ट्र चुनावः पीएम मोदी आज मुंबई शिवाजी पार्क, दादर और खारघर में करेंगे रैली को संबोधित

फिल्मी कार्नर

News by Pratiksha   02 Jul, 2024 03:19 AM

Armaan Malik And Vishal Pandey Fight In Bigg Boss OTT 3: बिग बॉस ओटीटी 3 (Bigg Boss OTT 3) में एपिसोड दर एपिसोड जबरदस्त हंगामा देखने को मिल रहा है। शो के बीते एपिसोड में देखने को मिला कि पायल मलिक को घर से बेघर कर दिया गया, जो घरवालों के साथ-साथ फैंस के लिए भी बहुत शॉकिंग था। शो को शुरू हुए दो हफ्ते पूरे हो चुके हैं और शुरुआत से ही घरवाले के बीच काफी अनबन और लड़ाई-झगड़े देखने को मिल रहे हैं। अब हाल ही में बिग बॉस ओटीटी 3 से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल शो में अरमान मलिक और विशाल पांडे के बीच बड़ा झगड़ा हो गया है, जिससे घर का माहौल बिगड़ गया है।

अरमान मलिक ने विशाल पांडे को कहा 'मच्छर'
दरअसल विशाल और अरमान के झगड़े की शुरुआत पायल मलिक के इविक्शन के बाद हुई। शो के दौरान अरमान मलिक विशाल को सुझाव देते हुए कहते हैं कि वह हमेशा दूसरों के काम की नकल करते हैं, उन्हें अपना कुछ बनाना चाहिए। केवल इतना ही नहीं अरमान मलिक ने विशाल को चिढ़ाने के लिए टिकटॉक पर उनके फेमस डांस वीडियो 'कच्चा बादाम' की नकल भी की। अरमान मलिक की यह बात सुनकर विशाल पांडे बुरी तरह से भड़क जाते हैं और गुस्से में अरमान मलिक का फोन छुपा लेते हैं। जिसके बाद अरमान मलिक भी गुस्से में विशाल पांडे को मच्छर कह देते हैं, जिसके बाद विशाल पांडे और अरमान मलिक के बीच जबरदस्त बहस होने लगती है।

304 views      47 Likes      0 Dislikes      0 Comments