Share this link via
Or copy link
Bigg Boss OTT 2 ticket to Finale task:सलमान खान का शो 'बिग बॉस ओटीटी 2' के फिनाले में अब कुछ दिन बचे हैं। सभी कंटेस्टेंट इस शो को जीतने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। इस लिस्ट में एल्विश यादव से लेकर अभिषेक मल्हान तक का नाम शामिल है। बात करें अगर एल्विश यादव की तो उन्होंने घर में धमाल मचा दिया है। उनके गेम प्ले को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। रैंकिंग के मामले में भी एल्विश यादव टॉप पर है। इस बीच बिग बॉस ओटीटी 2 में टिकट टू फिनाले को लेकर टास्क हुआ। इस दौरान एल्विश यादव ने अपने दोस्त अभिषेक मल्हान को हरा दिया है
एल्विश यादव ने मारी बाजी
दरअसल, बिग बॉस ने टिकट टू फिनाले वीक के लिए तीन टीमें बनाईं। सबसे पहले टीम A में जद हदीद, अविनाश सचदेव और आशिका भाटिया थे। वहीं टीम B में अभिषेक मल्हान, मनीषा रानी और पूजा भट्ट थे। बात करें अगर टीम C की तो इसमें एल्विश यादव, जिया शंकर और बेबिका ध्रुवे थे। रिपोर्ट्स की मानें तो इस टास्क को एल्विश यादव की टीम ने जीत लिया है। अब एल्विश यादव, जिया शंकर और बेबिका ध्रुवे के बीच टिकट टू फिनाले को लेकर टास्क होगा। इन तीनों मे से इस कार्य को जो जीतेगा उसे ही टिकट टू फिनाले मिलेगा। लोगों की मानें तो एल्विश यादव इन दोनों को आराम से हरा देंगे और टिकट को टू फिनाले अपने नाम कर लेंगे।
पूजा भट्ट हुईं बाहर
बताते चलें कि हाल ही में सलमान खान के शो बिग बॉस ओटीटी 2 को लेकर एक अपडेट सामने आया था, जिसमें ये बताया गया था कि पूजा भट्ट मेडिकल रीजन की वजह से घर से बाहर जाने वाली हैं। वहीं फलक नाज का इस शो से पत्ता कट चुका है। अभी बिग बॉस के घर में सबसे मजबूत कंटेस्टेंट एल्विश यादव है। उन्होंने बहुत कम समय में ही अपनी अलग पहचान बना ली है। मालूम हो कि वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट एल्विश यादव की फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी है। ऐसे में लोगों का ये मानना है कि एल्विश यादव बिग बॉस ओटीटी की ट्रॉफी को अपने नाम कर लेंगे। हालांकि ये तो अब कुछ दिनों बाद ही पता चलेगा कि बिग बॉस ओटीटी का दूसरा सीजन कौन जीतता है।