Share this link via
Or copy link
Varanasi: राम मंदिर के निर्माण के बाद हिंदू पक्ष की आशाएं बढ़ गई है। सैकड़ों वर्षों से ज्ञानवापी मस्जिद पर चल रहा विवाद अब हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाने को तैयार है। बता दें कि हिंदू पक्ष लगातार मस्जिद के एएसआई सर्वेक्षण की मांग कर रहा है। हालांकि आज हिंदू पक्ष को वाराणसी जिला अदालत से बड़ा झटका लगा है क्योंकि अदालत ने इस याचिका को खारिज कर दिया है। निराश हिंदू पक्ष अब हाईकोर्ट में जाने का विचार कर रहा है। चलिए बताते हैं पूरी जानकारी।
आपको बता दें कि हिंदू पक्ष ने मांग की थी कि वजूखाना के अलावा पूरे परिसर का सर्वेक्षण किया जाए, लेकिन कोर्ट ने उनकी बात नहीं मानी। हिंदू पक्ष का कहना है कि शिवलिंग केंद्रीय गुंबद के नीचे है। हिंदू पक्ष के वकील मदन मोहन यादव के मुताबिक, ''वाराणसी में सारनाथ और राजघाट की खुदाई एएसआई ने की थी और यहां तक कि मोहनजोदड़ो और हड़प्पा की भी खुदाई एएसआई ने की थी। इस आधार पर ज्ञानवापी में 4x4 फीट खुदाई की जानी चाहिए और ज्ञानवापी के केंद्रीय गुंबद के नीचे ज्योतिर्लिंग के स्थान का सर्वेक्षण किया जाना चाहिए।''
वहीं मुस्लिम पक्ष का ये कहना है कि जब एक बार मस्जिद की खुदाई हो चुकी है तो दूसरी बार की क्या आवश्यकता है। इससे हमारे मस्जिद के परिसर को भी नुकसान पहुंचेगा।