Share this link via
Or copy link
Atul Subhash Suicide Case: अतुल सुभाष सुसाइड केस में बेंगलुरु पुलिस ने कार्रवाई की है। आरोपी पत्नी निकिता सिंघानिया को पुलिस ने गुरुग्राम से गिरफ्तार किया है। इसके अलावा अतुल की सास और साले को प्रयागराज से गिरफ्तार किया गया। इसके बाद तीनों आरोपियों को बेंगलुरु लाकर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
अतुल के भाई विकास ने कहा, "मेरे भाई के बेटे को लोगों के बीच रखा जाए और उसकी देखभाल की जाए। मैं अपने भतीजे की सुरक्षा को लेकर चिंतित हूं।" अतुल सुभाष के पिता ने कहा, "मैं अपने पोते को देखने के लिए बैठा हूं। इन लोगों की गिरफ्तारी के बाद थोड़ी राहत मिली है। हम चाहते हैं कि मेरा पोता अपनी दादी के पास रहे।" सूत्रों के मुताबिक अतुल का वीडियो जारी होने के बाद से ही पुलिस लगातार निकिता की लोकेशन ट्रेस कर रही थी।
पुलिस ने बताया कि इस मामले में निकिता के रिश्तेदार सुशील सिंघानिया की भूमिका की जांच की जा रही है और उसे भी गिरफ्तार करने के प्रयास किए जा रहे हैं। इस मामले में निकिता को आरोपी नंबर 1, मां निशा को आरोपी नंबर 2, भाई अनुराग को आरोपी नंबर 3 बनाया गया है। निकिता के परिवार के सदस्यों ने पहले पुलिस से कहा कि वे जांच में सहयोग करेंगे, लेकिन जब बेंगलुरु पुलिस जौनपुर पहुंची तो वे वकील से जल्द मिलने की बात कहकर फरार हो गए। इसके बाद पुलिस ने परिवार के सदस्यों की लोकेशन पता करनी शुरू की।